Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM से बैठक से पहले मिले कश्मीरी नेता,मुलाकात के लिए तय किया एजेंडा

PM से बैठक से पहले मिले कश्मीरी नेता,मुलाकात के लिए तय किया एजेंडा

PDP चीफ महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला समेत तमाम नेता पीएम मोदी के साथ करेंगे बैठक

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Farooq Abdullah|
i
Farooq Abdullah|
(फोटो: PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में करीब दो साल बाद एक बार फिर राजनीतिक हलचल शुरू हुई है. आर्टिकल 370 को हटाने के बाद महीनों तक हिरासत में रहे कश्मीरी नेताओं को अब प्रधानमंत्री मोदी का बुलावा आया है. इसे लेकर फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और तमाम अन्य कश्मीरी नेताओं के गुपकार गठबंधन ने बैठक की. गुपकार आर्टिकल 370 की बहाली से लेकर कश्मीर से जुड़े तमाम मुद्दों को उठा रहा है. अब इस संगठन से जुड़े तमाम दलों के नेताओं ने बताया है कि वो प्रधानमंत्री से मुलाकात करने जा रहे हैं, ऐसे में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

पीएम के सामने रखा जाएगा गुपकार का एजेंडा

पीएम मोदी के साथ मुलाकात से ठीक पहले गुपकार संगठन के नेताओं की बैठक में प्रधानमंत्री के न्योते को स्वीकार करने को लेकर चर्चा हुई और फैसला लिया गया कि गुपकार के नेता 24 जून को दिल्ली में होने वाली इस बैठक का हिस्सा होंगे.

इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘’हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सामने अपना एजेंडा रखने की उम्मीद करते हैं.’’

आर्टिकल 370 पर गुपकार लामबंद?

गुपकार में शामिल नेताओं ने साफ कर दिया है कि उनकी क्या मांग है, जिसे वो प्रधानमंत्री के सामने भी दोहराएंगे. यानी आर्टिकल 370 का मुद्दा एक बार फिर गरमा सकता है. क्योंकि कश्मीर में चुनाव और परिसीमन की बात हो रही है, ऐसे में स्थानीय दलों के लिए ये सबसे बड़ा मुद्दा है. गुपकार नेताओं ने कहा कि, हमारी कोई बहुत बड़ी या नामुमकिन मांग नहीं है, बल्कि हम वही मांग करेंगे जो हमारा है.

इतना ही नहीं गुपकार गठबंधन ने ये भी साफ किया है कि वो दिल्ली में होने वाली इस बैठक में किसी भी तरह के दस्तावेज पर अपनी रजामंदी नहीं देने वाले हैं, खासतौर पर अगर सरकार आर्टिकल 370 पर उन्हें मनाने की कोशिश करती है तो ऐसा नहीं होने वाला.

दिल्ली में होने वाली यह बैठक, केंद्र की ओर से अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के ऐलान के बाद से यह इस तरह की पहली कवायद होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बात PAGD की करें तो जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद मुख्यधारा के दलों ने इसका गठन किया था. इस गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, सीपीएम, अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस, सीपीआई और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट शामिल हैं.

मंगलवार को PAGD के सदस्य मुजफ्फर शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 और 35A को लेकर कोई समझौता नहीं होगा.

PM की बैठक और केंद्र के रुख पर पार्टियों का क्या कहना है?

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सोमवार को कहा था कि यह अच्छा है कि केंद्र ने यह महसूस किया है कि मुख्यधारा के क्षेत्रीय दलों के बगैर केंद्र शासित प्रदेश में चीजें काम नहीं करेंगी.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के कश्मीर के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने कहा था, ''हम यह कहते आ रहे हैं कि पिछले दो सालों में जमीन पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह अच्छा है कि उन्हें यह महसूस हुआ है कि स्थानीय मुख्य धारा की पार्टियों के बगैर काम नहीं चलेगा. उनके सभी बड़े-बड़े वादे धरातल पर खोखले साबित हो गए और इससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ है.''

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मुख्यधारा की पार्टियों को बदनाम करने से हटकर उन्हें बातचीत के लिए बुलाने का बदलाव अच्छा है.

इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के राज्यसभा में नेता रहे गुलाम नबी आजाद और जम्मू-कश्मीर मामलों के पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल के साथ ऑनलाइन बैठक की. कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान, पार्टी के स्थानीय नेताओं ने इस मुद्दे पर अपने विचार साझा किए.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आजाद ने कहा है कि पीएम के साथ बैठक में ‘सबसे ऊंची डिमांड स्टेटहुड (जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य के दर्जे) की होगी.’

वहीं, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने प्रधानमंत्री मोदी की बैठक के निमंत्रण का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इस बैठक में ''कुछ बड़ा'' होगा.

जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी के संस्थापक भीम सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 24 जून को होने वाली सर्वदलीय बैठक में वह हिस्सा लेंगे.

(ANI के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jun 2021,12:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT