मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार के बदले सियासी रुख के कारण और मायने

जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार के बदले सियासी रुख के कारण और मायने

जम्मू कश्मीर के मामले में सरकार खुद को एक मुश्किल राजनीतिक स्थिति में फंसा महसूस कर रही है.

राघव बहल
नजरिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>क्विंट के एडिटर-इन-चीफ राघव बहल का आर्टिकल</p></div>
i

क्विंट के एडिटर-इन-चीफ राघव बहल का आर्टिकल

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक पैंतरा बदल रही है. नहीं तो वो उन नेताओं के साथ नरमी क्यों बरत रही है, जिनका कभी वो "घाटी को अस्थिर करने के लिए... विदेशी शक्तियों के साथ मिलकर काम कर रहे गुपकर गैंग" कहकर मजाक बनाती थी... पहला कॉल सबसे अलग और अड़ियल विरोधी महबूबा मुफ्ती को किया गया था, जिनके चाचा को भी उसी वक्त कैद से रिहा कर दिया गया- ऐसे जैसे कि सरकार तुष्टिकरण के अपने नए मूड को दिखाने की कोशिश कर रही हो. मुझे लगता है कि सरकार खुद को एक मुश्किल राजनीतिक स्थिति में फंसी महसूस कर रही है.

एक तरफ आक्रामक चीन है जो हमें उत्तर से पूर्व की ओर 4000 किलोमीटर की मुश्किल सीमा पर आंख दिखा रहा है. वहीं अमेरिका अफगानिस्तान को तालिबान के हवाले करने की योजना बना रहा है, जिससे हमारे उत्तर-पश्चिमी पड़ोस में एक नई चुनौती पैदा हो गई है. और सबसे बड़ी बात जो है.. बाइडेन प्रशासन का मुखर होना, जो मानवाधिकारों पर दंगा अधिनियम को धीरे-धीरे-लेकिन-दृढ़ता से पढ़ और समझ रहा है. आखिरकार, ऐसा भी हो सकता है कि केंद्र सरकार के जरिए सीधे नियंत्रित दो साल के मजबूत प्रशासन से स्थानीय लोग अलग-थलग और गुस्से में हों.

इन्हीं सब का पहला परिणाम ये हो सकता है कि पाकिस्तान से शांति की बातें हो रही हैं. दूसरा और अधिक महत्वपूर्ण परिणाम, जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को फिर से शुरू करना हो सकता है. इसे चाहे किसी भी राजनीतिक ताकतों की वजह से प्रस्तावित किया गया हो, ये प्रधानमंत्री मोदी की स्वागत योग्य पहल है. लेकिन इसके बाद पूरी तरह से ईमानदारी से काम होना चाहिए, कहने का मतलब है कि ये सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होना चाहिए.

परिसीमन को सभी, यहां तक ​​​​कि कट्टर विरोधियों के इनपुट के साथ बड़े स्तर पर करने की जरूरत है - ये ऐसा नहीं दिखे चुनावी परिणाम को अपने पक्ष में करने के लिए "धांधली" हो रही है. इसके बाद पूर्ण राज्य का दर्जा देने की जरूरत है, न कि दिल्ली में तैयार किए गए संक्षिप्त संस्करण की तरह. आखिर में, चुनाव पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए, जिससे घाटी में "वैध" रूप में स्वीकार की जाने वाली सरकार बने. अगर ये सभी चीजें राजनीतिक रूप से ईमानदार और प्रत्यक्ष तरीके से होतीं हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी हाल-फिलहाल में कम हो रही अंतरराष्ट्रीय ख्याति का एक हिस्सा फिर से पा सकते हैं.

तीसरी लहर आएगी-चित्त भी मेरी पट्ट भी मेरी?

दूसरी लहर के शांत होने के पहले ही सरकार ने लोगों को 'एकदम नजदीकी तीसरी लहर' के बारे में चेतावनी देना शुरू कर दिया है .यहां तक कि उसके लिए लगभग 6-7 सप्ताह की निश्चित तारीख भी तय कर दी गयी है. इस अजीब और अटकलबाजी पर आधारित दावे का समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक मॉडल सामने नहीं रखा गया. इस भविष्यवाणी के जवाब में यह दावा किया जा रहा है कि "यह पूरी तरह से अनुमान है और भविष्यवाणी करना असंभव है". सच कहूं तो सरकार का 'सावधान रहें तीसरी लहर का सामना करना पड़ेगा' जैसी चेतावनी लोगों को घर के अंदर रहने, मास्क पहनने और भीड़ ना इकट्ठा करने के लिए एक SOS की तरह है.

लेकिन यह मुझे 'चित भी मेरी, पट भी मेरी' जैसी तिकड़म भी लग रही है क्योंकि पहली लहर के बाद सरकार का शेखी बघारना बैकफायर कर गया था. मेरा मतलब है, अगर क्रूर तीसरी लहर आती है तो सरकार दावा कर सकेगी "देखो हम पहले से मुस्तैद थे" और अगर तीसरी लहर नहीं आती है तो वह कह सकेगी "देखो हमने उसे कैसे टाल दिया".तब वह फिर से अपना पीठ थपथपा सकेगी. लेकिन अगर हम इन तिकड़मों से हटाकर देखें तो यह स्पष्ट है कि तीसरी लहर की भविष्यवाणी करना वर्तमान में असंभव है.

भविष्यवाणी के लिए 3 वेरिएबल का जटिल अलजेब्रिक इक्वेशन है. X वह रेट है जिससे लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है, जिसके जुलाई में बढ़कर 44 लाख प्रतिदिन होने का अनुमान है. Y पिछले संक्रमणों के आधार पर ऑफिशियल पॉजिटिविटी रेट है, जो वर्तमान में 4% से कम है .लेकिन चूंकि हमारे डेटा की 100% शुद्धता संदिग्ध है. इसलिए Y के साथ Z के रूप में एडजेस्टमेंट फैक्टर जोड़ना आवश्यक है ,यानी आधिकारिक डेटा से छूटे संक्रमणों की संख्या को इंडिकेट करने वाला सीरोप्रेवेलेंस. X को छोड़कर हमें अलग-अलग स्टडी और सर्वे में आए Y और Z के विभिन्न आंकड़ों में ज्यादा भरोसा नहीं है. इसलिए X,Y,Z के किसी भी जटिल इक्वेशन को हल करना असंभव होगा.

ऐसी स्थिति में नए वेरिएंट से जुड़े अनिश्चितता को जोड़ देंगे तो तीसरी लहर की भविष्यवाणी और मुश्किल हो जाएगी. तो मैं बस यह कह कर अपनी बात समाप्त करूंगा कि तीसरी लहर कब शुरू होगी, इसकी भविष्यवाणी करने का दावा करना अधिक से अधिक एक एक्सपेरिमेंटल/बुद्धिमानी भरा अनुमान ही है.

चीन ने लगाए एक अरब डोज वैक्सीन

वैक्सीनेशन को लेकर चीन ने इस हफ्ते एक शानदार उदाहरण पेश किया. उसने एक अरब वैक्सीन डोज का टारगेट पूरा कर लिया. कुछ महीने पहले तक वैक्सीनेशन को लेकर संघर्ष कर रहे चीन की इस उपलब्धि पर कुछ लोग यकीन नहीं कर पा रहे. अमेरिका में राष्ट्रपति बाइडेन के कुर्सी संभालने के बाद यहां 30 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गईं. इसके अलावा यूके में भले ही पूरी आबादी की संख्या ज्यादा नहीं है, लेकिन फिर भी यहां 80 फीसदी से ज्यादा वयस्कों को कोरोना की एक डोज लगाई जा चुकी है. जो कि शानदार प्रदर्शन है.

इन सभी बड़े देशों के मुकाबले हम अब तक वैक्सीन को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. यहां अब तक मुश्किल से 25 फीसदी वयस्कों को भी वैक्सीन की पहली डोज नहीं मिल पाई है. वहीं पूरी तरह वैक्सीनेट होने वालों की संख्या 5 फीसदी से भी कम है. हालांकि जुलाई में 125 मिलियन (12.5 करोड़) वैक्सीन डोज का टारगेट है, जिससे भारत के वैक्सीनेशन को नई रफ्तार मिल सकती है. उम्मीद है कि भारत में सितंबर और अक्टूबर तक 30 करोड़ वैक्सीन डोज लगने लगेंगी. हालांकि ये टारगेट पूरा होना इतना आसान नहीं लग रहा है, लेकिन हमारे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस शिवसेना से अलग हो जाए तो अच्छा

शिवसेना विधायक ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर ये क्यों कहा कि उन्हें मौजूदा गठबंधन से निकलकर फिर से पीएम मोदी के साथ गठबंधन कर लेना चाहिए. इसके पीछे क्या राजनीति है? कुछ दिन पहले पीएम मोदी की उद्धव ठाकरे से आमने-सामने बातचीत भी हो चुकी है. इस घटना के बाद महाविकास अघाड़ी गठबंधन के सबसे कमजोर घटक दल कांग्रेस में खलबली मची हुई है. लेकिन कांग्रेस का ये डर सही नहीं है.

मेरा अनुमान अलग है- अगर मौजूदा गठबंधन सफल होता है तो कांग्रेस खुद को महाराष्ट्र की राजनीति में अलग-थलग पड़ा पाएगी, क्योंकि वो चौथे नंबर पर है. कांग्रेस की स्थिति पर कोई भारी भरकम विश्लेषण लिख सकता है लेकिन इसके पहले के अनुभवों को देखिए कि उत्तर प्रदेश में 1990 में क्या हुआ, इसके बाद पश्चिम बंगाल में क्या हुआ, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना में क्या हुआ. इन सभी राज्यों में कांग्रेस अपने रिजनल सहयोगियों से चिपकी रही, फिर हाशिये पर चली गई और आखिर में खत्म हो गई. महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हो सकता है, जब तक मौजूदा सरकार ना गिर जाए.

ऐसे में नए सिरे से गठबंधन हो सकता है और बीजेपी अपने आप को सीमित कर सकती है और शिवसेना को ज्यादा जगह दे सकती है. इसके बाद कांग्रेस को फिर से एनसीपी के साथ 50-50 डील करनी पड़ सकती है. उसके बाद कांग्रेस अपनी स्थिति मजबूत करने में कितनी कामयाब होती है तो उसके जंग करने के अंदाज पर निर्भर करेगा. जो भी हो लेकिन इस रास्ते पर कांग्रेस को खुद को फिर से तराशने का मौका होगा. दूसरे विकल्प में उसका कमजोर होना तय है.

बिटकॉइन पर मयामी से सीखिए

बिटकॉइन पर प्रतिबंध की वकालत करने वाले हर भारतीय अधिकारी को मयामी भेज दिया जाना चाहिए. नहीं, पुरस्कार के रूप में नहीं, बल्कि पब्लिक क्रिप्टो एक्टिविस्ट मेयर फ्रांसिस सुआरेज से मिलने के लिए, जो बीजिंग के प्रतिबंध के कारण घर छोड़ने वाले चीनी बिटकॉइन माइनर्स का स्वागत कर रहे हैं. चीन में दुनिया के आधे से ज्यादा बिटकॉइन माइनर्स हैं, जो अब माइग्रेट करना चाहते हैं.

मेयर फ्रांसिस इन लोगों को लुभाने के लिए अपने शहर की सस्ती न्यूक्लियर एनर्जी तक पहुंच का इस्तेमाल करना चाहते हैं. क्योंकि बिटकॉइन माइनर्स होर्डिंग बनाने की कोशिश में भारी मात्रा में ऊर्जा का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए उन्हें मयामी की $0.107 प्रति किलोवाट-घंटे की कम लागत का लालच दिया जा सकता है.

सुआरेज स्थानीय अर्थव्यवस्था में रोजगार पैदा करने के लिए दूसरे प्रोत्साहनों जैसे टैक्स रियायतों, इंफ्रास्ट्रक्चर की छूट और आसान नियमों के बारे में भी सोच रहे हैं. और देखिए कि हम भारत में क्या कर रहे हैं, बिटकॉइन पर प्रतिबंध लगाने के बारे में सोच रहे हैं. हमेशा की तरह, हम पीछे रहना पसंद करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Jun 2021,10:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT