Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019J&K: पत्थरबाजों से निपटने के लिए पुलिस ने निकाली ये अनोखी तरकीब

J&K: पत्थरबाजों से निपटने के लिए पुलिस ने निकाली ये अनोखी तरकीब

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पत्थरबाजों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए बनाई ये तरकीब

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
तस्वीर में असली पत्थरबाज को दबोचकर ले जाता पुलिस का अंडरकवर जवान
i
तस्वीर में असली पत्थरबाज को दबोचकर ले जाता पुलिस का अंडरकवर जवान
(फोटोः PTI)

advertisement

कश्मीर घाटी में तैनात सुरक्षाबलों के लिए पत्थरबाज बड़ी चुनौती हैं, लेकिन अब इन पत्थरबाजों से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तरकीब निकाल ली है. पत्थरबाजों से निपटने के लिए पुलिस खुद ‘पत्थरबाज’ बन गई है.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने कुछ जवानों को इसके लिए तैयार किया है. ये विशेष जवान सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर पत्थरबाजी करने वालों के झुंड में उन्हीं के वेश में शामिल हो जाएंगे. पुलिस की ये पहल इसलिए शुरू की गई है, ताकि पत्थरबाजी के असली गुनहगारों को दबोचा जा सके.

तस्वीर में असली पत्थरबाज को दबोचकर ले जाता पुलिस का अंडरकवर सिपाही(फोटोः PTI)

पत्थरबाज का वेश धर दबोचेंगे असली पत्थरबाज

आमतौर पर श्रीनगर में शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाजी होती है. ऐसा ही कुछ इस शुक्रवार को भी हुआ. सुरक्षाबल के जवानों पर पत्थरबाज पत्थर बरसा रहे थे. इसी दौरान पत्थरबाजों के बीच मौजूद नकाबपोश शख्स ने एक पत्थरबाज को दबोच लिया.

पहली तस्वीर में पत्थरबाजी करता पुलिस का अंडरकवर जवान, दूसरी तस्वीर में असली पत्थरबाज को दबोचकर ले जाता पुलिस का अंडरकवर सिपाही(फोटोः PTI)

पुलिस के मुताबिक, पत्थरबाजों से निपटने के लिए नई स्ट्रेटजी बनाई गई है. इसमें पुलिस का जवान पत्थरबाजों की ही तरह साधारण कपड़ों में नकाब पहनकर उनके झुंड में शामिल हो जाएगा और फिर पत्थर बरसाने वाले पत्थरबाजों को दबोच लेगा.

पुलिस का कहना है कि इस स्ट्रेटजी के तहत पत्थरबाजी के असली गुनाहगार गिरफ्त में आएंगे. ऊपर दी गई दो तस्वीरों में आप देख सकते हैं. पहली तस्वीर में एक नकाबपोश शख्स पत्थरबाजी कर रहा है, वहीं दूसरी तस्वीर में पुलिस का वही अंडरकवर जवान असली पत्थरबाज को दबोचकर पुलिस टीम की ओर लाते दिख रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT