ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर के DGP एसपी वैद हटाए गए, दिलबाग सिंह होंगे नए डीजीपी

उमर अब्दुल्ला बोले - ट्रांसफर की अभी कोई जरूरत नहीं थी

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद को गुरुवार देर रात उनके पद से हटा दिया गया. अब वो ट्रैफिक कमिश्नर का पद संभालेंगे. उनकी जगह डीजीपी (कारागार) दिलबाग सिंह को राज्य के नए डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

एसपी वैद ने ट्वीट कर नए डीजीपी को बधाई भी दी है. उन्होंने कहा कि वो भगवान के शुक्रगुजार हैं. वो ढेर सारी अच्छी फीलिंग्स के साथ जा रहे हैं और वो चाहते हैं कि आने वाले दिनों में कश्मीर के जवान और लोग अपनी जान न गवाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व मुख्यमंत्री ने की आलोचना

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस फैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि एसपी वैद को हटाने की जल्दबाजी करने की कोई जरुरत नहीं थी और स्थायी व्यवस्था किए जाने के बाद ही ऐसा किया जाना चाहिए था.

उमर ने वैद को हटाने की सरकार की घोषणा के तुरंत बाद टि्वटर पर कहा, ‘‘एसपी वैद को हटाने की जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं थी. स्थायी व्यवस्था होने के बाद ही उन्हें हटाया जाना चाहिए था. नेतृत्व के भ्रम से निपटने के अलावा भी जम्मू-कश्मीर पुलिस के पास काफी समस्याएं हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘डीजी बदलना प्रशासन का विशेष अधिकार है, लेकिन अस्थायी व्यवस्था के तौर पर नियुक्ति क्यों? मौजूदा महानिदेशक नहीं जानते कि क्या वह इस पद पर रहेंगे और अन्य लोग उनका स्थान लेने की कोशिश करेंगे. इसमें से कुछ भी जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए अच्छा नहीं है.''

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×