Home News India राजौरी: आतंकियों से मुकाबले के लिए VDC सदस्यों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग-फोटो
राजौरी: आतंकियों से मुकाबले के लिए VDC सदस्यों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग-फोटो
Rajauri: ट्रेनिंग उन VDC सदस्यों को दी जा रही है, जिनके पास खुद का कोई हथियार है और हथियार चलाने का लाइसेंस भी है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
राजौरी में आतंकवादी घटनाओं के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने वीडीसी सदस्यों को ट्रेनिंग
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajauri) में आतंकवादियों का मुकाबला करने के लिए सीआरपीएफ (CRPF) के जवान गांव वालों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये ट्रेनिंग उन वीडीसी सदस्यों को दी जा रही है, जिनके पास खुद का कोई हथियार है और हथियार चलाने का लाइसेंस है. तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं ट्रेनिंग की कुछ झलकियां.
राजौरी के धंगरी गांव में दो आतंकवादी घटनाओं के बाद हथियार के साथ ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के सदस्य.
(फोटो- पीटीआई)
राजौरी के कोटरंका क्षेत्र में भारतीय सेना द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यशाला में वीडीसी सदस्य.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राजौरी जिले में 10 जनवरी को विभिन्न स्थानों पर 10 लाख इनाम का विज्ञापन चिपकाया गया. ये जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 1 जनवरी को ढांगरी हमले में शामिल हमलावरों की पहचान करने और उन्हें ट्रैक करने के लिए किया है.
(फोटो- पीटीआई)
राजौरी के कोटरंका क्षेत्र में भारतीय सेना के प्रशिक्षण कार्यशाला में वीडीसी सदस्य
(फोटो- पीटीआई)
राजौरी के कोटरंका क्षेत्र में भारतीय सेना द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यशाला में वीडीसी सदस्य