advertisement
पूरा देश ईद का जश्न मना रहा है, लेकिन पाकिस्तान अपनी ‘नापाक’ हरकतों से बाज नहीं आ रहा. जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर फिर से सीजफायर तोड़ा. पाकिस्तान की तरफ से की गई इस फायरिंग में सेना के जवान बिकास गुरुंग शहीद हो गए.
वहीं दूसरी तरफ राजधानी श्रीनगर और राज्य के कुछ अन्य इलाकों से भी हिंसा की खबर आ रही है. अनंतनाग में ईद की नमाज के दौरान हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई.
अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों के साथ लोगों की झड़प हो गई. पुलिस सूत्रों ने कहा कि जंगलामांडी इलाके में हुई झड़प में घायल बाराकपोरा गांव के शेराज अहमद ने श्रीनगर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पुलिस ने कहा कि पुलवामा में शुक्रवार को सेना की गोलीबारी में नौ साल के बच्चे की मौत के विरोध में भीड़ ने प्रदर्शन किया.
श्रीनगर के ईदगाह इलाके में भी झड़प हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए जुटे थे. बारामूला, सोपोर, बडगाम, कुपवाड़ा और गांदरबल में भी ईद की नमाज अदा की गई.
ये भी पढ़ें- J&K: शहीद जवान औरंगजेब को आखिरी सलाम, आतंकियों ने की थी हत्या
पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर तोड़ने की वजह से इस साल ईद के मौके पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाई नहीं बांटी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)