ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: शहीद जवान औरंगजेब को आखिरी सलाम, आतंकियों ने की थी हत्या

स्थानीय लोगों ने लगाए नारे- “शहीद औरंगजेब अमर रहें”

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर में बीते दिन शहीद हुए सेना के जवान औरंगजेब को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई. आतंकियों ने औरंगजेब को अगवा करके गुरुवार को उनकी हत्या कर दी थी. उनका शव पुलवामा के गुसो से बरामद किया गया था.

वीडियो: औरंगजेब के घर के बाहर नारे लगाते स्थानीय लोग “शहीद औरंगजेब अमर रहें”

ईद की छुट्टी में घर जाते वक्त औरंगजेब का अपहरण

औरंगजेब 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवान थे. औरंगजेब ईद मनाने के लिए घर जा रहे थे. वो पुंछ जिले के रहने वाले थे. रास्ते में आतंकवादियों ने औरंगजेब की गाड़ी को कालामपोरा इलाके में रोक लिया और उनका अपहरण कर लिया था.

सेना ने औरंगजेब को खोजने और उन्हें आतंकियों से छुड़ाने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया था. पुलिस और सेना के संयुक्त दल को उनका शव कालामपोरा से करीब 10 किलोमीटर दूर गुसो गांव में मिला. उनके सिर और गर्दन पर गोलियों के निशान मिले.

बताया जा रहा है कि आतंकी समीर टाइगर के खिलाफ सेना ने जो ऑपरेशन चलाया था, उसमें मेजर शुक्ला के साथ औरंगजेब भी शामिल थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×