advertisement
जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते के जंगलों में लगी आग की वजह से वैष्णो देवी यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है. बुधवार को त्रिकुटा पहाड़ी के जंगलों में अचानक आग लग गई थी. एयरफोर्स और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
एयरफोर्स हेलीकॉप्टर की मदद से और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने का काम लगातार जारी है. लेकिन फिलहाल कटरा से इस यात्रा को बंद कर दी गई है. हालांकि जो श्रद्धालु कटरा से यात्रा के लिए निकल चुके थे और बाणगंगा और अर्धकुंवारी में फंसे हुए हैं. उन्हें भवन में दर्शन के लिए भेजा जा रहा है.
वैष्णो देवी की यात्रा रुकने के कारण फिलहाल श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन की सुविधा बंद कर दी गई है. कटरा से आगे की यात्रा पर रोक के कारण कटरा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है.
श्राइन बोर्ड के अधिकारी लगातार स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रशासन के मुताबिक, जैसे ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा वैसे ही यात्रा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं-NGT के आदेश से इसलिए नहीं पड़ेगा आपके वैष्णो देवी प्लान में खलल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)