ADVERTISEMENTREMOVE AD

NGT के आदेश से इसलिए नहीं पड़ेगा आपके वैष्णो देवी प्लान में खलल

औसतन 15 हजार से 20 हजार लोग ही दर्शन करने पहुंचते हैं वैष्णो देवी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने वैष्णो देवी में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की तादाद तय कर दी है. एनजीटी के आदेश के मुताबिक, अब एक दिन में केवल 50,000 लोग ही दर्शन कर पाएंगे. पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए एनजीटी ने ये आदेश जारी किया है. एनजीटी की इस पहल के बाद लोगों को यह डर सता रहा है कि उन्हें वैष्णो देवी में दर्शन करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन श्राइन बोर्ड के आंकड़ों पर गौर करें तो सामान्य दिनों में इससे कोई परेशानी नहीं होने वाली.

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, नवरात्र को छोड़कर बाकी दिनों में औसतन 15 हजार से 20 हजार लोग ही दर्शन करने पहुंचते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 हजार के करीब श्रद्धालु पहुंचते हैं रोजाना

इस साल वैष्णो देवी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर गौर करें तो जनवरी महीने में 4 लाख 54 हजार लोगों ने दर्शन किए. वहीं फरवरी महीने में ये आंकड़ा 3 लाख, 28 हजार तक पहुंचा. अभी पिछले महीने की ही बात करें तो अक्टूबर में ये आंकड़ा 6 लाख 94 हजार 130 था. बाकी के महीनों में भी 4 से 6 लाख के करीब ही श्रद्धालु हर महीने पहुंच पाए हैं. ऐसे में रोजाना का औसत देखें तो ये 20 हजार के आसपास ही ठहरता है.

ये भी पढ़ें- NGT का आदेश, एक दिन में 50,000 लोग ही कर पाएंगे वैष्णो देवी दर्शन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छुट्टियों और नवरात्र के मौके पर बढ़ती है तादाद

छुट्टियों और वीकेंड के मौके पर वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. खासतौर से समर वैकेशन और नवरात्र के समय यहां काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. साल में दो बार आश्विन और चैत्र मास में नवरात्र के मौके पर माता के भक्त काफी संख्या में दर्शन करने आते हैं. कई बार ये आंकड़ा 50 हजार को भी पार कर जाता है. लेकिन हर दिन ऐसा नहीं होता है.

इस साल समर वैकेशन के दौरान मई में जहां 9 लाख 10 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे, वहीं जून में ये आंकड़ा 11 लाख 84 हजार था. अश्विन नवरात्र वाले महीने सितंबर में 7 लाख 35 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रद्धालुओं की संख्या में आ रही है कमी

1950 के बाद से हरेक साल वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में बढ़ोतरी हो रही थी. लेकिन पिछले चार सालों से इनकी तादाद में कमी आ रही है. साल 2011 में 1.01 करोड़ लोगों ने और 2012 में 1.04 करोड़ लोगों ने यहां आकर नया रिकॉर्ड बनाया था.

साल 2012 के बाद से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद साल दर साल कम होती जा रही है. साल 2013 में 93 लाख लोगों ने दर्शन किए, वहीं 2014 में ये आंकड़ा घटकर 78 लाख पर पहुंच गया. 2015 में घटकर 77.7 लाख और 2016 में 77.2 लाख तक यह पहुंच गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले चार सालों से वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. साथ ही आम दिनों में यहां पर औसतन 20 हजार के करीब लोग ही दर्शन करते हैं. ऐसे में एनजीटी की तरफ से 50 हजार श्रद्धालुओं की तादाद तय करने के आदेश बाद लोगों की ये चिंता बेबुनियाद है कि उन्हें दर्शन करने में परेशानी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×