advertisement
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) पिछले सालों की तरह इस साल भी दिल्ली में जन्माष्टमी (Janmashtmi 2023) पर मेगा इवेंट की तैयारी कर रहा है. 6 और 7 सितंबर को दिल्ली में द्वारका सेक्टर 10 के DDA ग्राउंड में ये कार्यक्रम होगा, लेकिन खास बात ये है कि इस बार जन्माष्टमी पर G20 की भी झलक देखने को मिलेगी.
प्रशासन भी इसके लिए अपनी तरफ से तैयारियों में जुटा है. DMRC लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल मेट्रो चलाएगा. आइए देखते हैं कि ये इवेंट क्या है? और क्यों खास है?
DJJS की जन्माष्टमी दोनों दिन शाम 7 बजे से शुरू होगी. इस बार के कार्यक्रम में G20 की थीम वसुधैव कुटुंबकम् की झलक देखने को मिलेगी तो इसके साथ ही, “वेदान्तिक G20 मॉडल” का डिजिटल लॉन्च भी होगा. दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच G20 का कार्यक्रम है, जिसके लिए बड़े देशों के प्रतिनिधि इस दौरान दिल्ली में ही होंगे. जन्माष्टमी को G20 से जोड़कर भारतीय संस्कृति की झलक पूरी दुनिया में पहुंचाने की तैयारी है. संस्थान का कहना है कि
G20 समिट के मुख्य एजेंडा ‘Lifestyle for Environment (LIFE)’ को समर्पित एक खास सेशन भी आयोजित किया जाएगा.
DJJS की जन्माष्टमी आमतौर पर चर्चा में रहती है. इसका मुख्य कारण इसकी प्रस्तुती है. इसमें संस्कृति, 'कृष्ण लीलाओं' और इनके संदेशों को आधुनिक प्रेजेंटेशन, VFX, डांस फॉर्म्स के जरिए पेश किया जाता है.
संस्थान के अनुसार, इस बार दो दिन के कार्यक्रम में भगवान कृष्ण द्वारा अत्याचारी शासक कंस का वध’, ‘कृष्ण भक्त सूरदास जी द्वारा सुनाई गई राम कथा’, ‘चैतन्य महाप्रभु की जीवनगाथा’, ‘क्रांतिकारी समाज सुधारक मीरा बाई’, ‘भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव’ आदि का चित्रण देखने को मिलेगा.
इस बार के कार्यक्रम में 15 से ज्यादा प्रस्तुतियों का मंचन होगा, जिसमें 250 से ज्यादा कलाकार परफॉर्म करेंगे. इसके लिए 3000 स्कायर फीट की डिजिटल LED स्क्रीन के अलावा 10 बड़ी डीले LEDs भी लगाई जाएंगी.
इस कार्यक्रम में 2 दिनों में 40 से 50 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है. केंद्र सरकार के भी कई बड़े मंत्री और G20 के मेहमान भी कार्यक्रम में आ सकते हैं. इसे देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से भी प्रशासन की तैयारी देखने को मिल रही है. दिल्ली पुलिस के सैंकड़ो जवान सुरक्षा में तैनात होंगे. इसके अलावा DJJS के अपने 1500 से ज्यादा प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहेंगे.
संस्थान के अनुसार, दिल्ली मेट्रो ने 6 सितंबर की रात 11.30 बजे और 7/8 सितंबर की रात 12.30 बजे द्वारका सेक्टर-10 से वैशाली के लिए स्पेशल मेट्रो चलाने की पुष्टि की है. हालांकि, इसपर हमारे खबर लिखने तक दिल्ली मेट्रो की तरफ से पब्लिक डोमेन में जानकारी नहीं दी गई है.
क्या है DJJS?
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) एक अंतरराष्ट्रीय, गैर-लाभकारी, सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था के रूप में काम करता है. इसकी स्थापना आशुतोष महाराज ने करीब 30 वर्ष पहले की थी. DJJS की वेबसाइट के अनुसार, संस्थान 'आत्मजागृति से विश्व की शांति' मिशन के तहत काम करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)