Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तुर्की: मलबे में जन्मा बच्चा,लाश के साथ बैठे हताश लोग,दिल दहला देंगी ये तस्वीरें

तुर्की: मलबे में जन्मा बच्चा,लाश के साथ बैठे हताश लोग,दिल दहला देंगी ये तस्वीरें

Turkey Syria Earthquake Photos | भारत के जम्मू में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते स्कूली बच्चों की तस्वीर

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>डगमगाई आंखें, हताश लोग, अस्पतालों में मासूम, तुर्की से दिल दहलाने वाली तस्वीरें</p></div>
i

डगमगाई आंखें, हताश लोग, अस्पतालों में मासूम, तुर्की से दिल दहलाने वाली तस्वीरें

(फोटो: PTI)

advertisement

सीरिया और तुर्की में आए भूकंप से अब मरने वाले लोगों की संख्या 7700 के पार हो गई है. इसमें कम से कम 42 हजार लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही लोगों की ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कहीं मलबे के अंदर बच्चे का जन्म हुआ तो कहीं शव के पास ही लोग बैठे हैं. कोई फूट-फूटकर रो रहा है तो कोई अपनी बेटी के शव का हाथ में थामे हुए है. किसी की सारी उम्मीद टूट चुकी है तो कोई मलबे में ही जिंदगी की उम्मीद ढूंढ रहा है.

उत्तर-पश्चिम सीरिया में शव के पास बैठा एक व्यक्ति

(फोटो: PTI)

मेसुट हैंसर अपनी 15 साल की बेटी इरमाक का हाथ थामे दिख रहा है. भूकंप में इरमाक की मौत हो गई थी.

(फोटो: PTI)

सीरिया के अलेप्पो में ढही हुई इमारतों के मलबे पर बैठे हताश लोग

(फोटो: PTI)

दक्षिणी तुर्की के इस्केंडरन शहर में रोती महिला

(फोटो: PTI)

सीरिया और तुर्की में आए भूकंप के कारण मलबे के नीचे पैदा हुई एक बच्ची का सीरिया के आफरीन शहर में बच्चों के अस्पताल में एक इनक्यूबेटर के अंदर इलाज किया गया.

(फोटो: PTI)

दक्षिण तुर्की के हयात सिटी सेंटर में मची तबाही की आसमान से ली गई एक तस्वीर

(फोटो: PTI)

सीरिया के हामा में एकघायल व्यक्ति को लेकर जाते सिविल डिफेंस कर्मी

(फोटो: PTI)

मलबे से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाते लोग

(फोटो: PTI)

तुर्की के अदना में सुरक्षा कर्मी मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी एक महिला फूट-फूटकर रोने लगी.

(फोटो: PTI)

भारत के जम्मू में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते स्कूली बच्चे

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT