advertisement
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 15-17 दिसंबर को प्रस्तावित दैरा टल गया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक जापानी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर दी थी कि सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट पर असम में हंगामे की वजह से आबे का दौरा टल सकता है. बता दें कि आबे के भारत दौरे के लिए असम के गुवाहाटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी सालाना शीर्ष वार्ता का कार्यक्रम तय किया गया था.
हालांकि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जापानी और भारतीय सरकारों की तरफ से आखिरी संभावना तलाशना जारी है. बता दें कि असम में फिलहाल नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध में भारी विरोध देखा जा रहा है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार जगह बदलने पर विचार कर रही है, तो उन्होंने कहा, ''मैं इसे स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं हूं.'' पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एक जापानी टीम ने 11 दिसंबर को तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुवाहाटी का दौरा किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)