advertisement
नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम उबल रहा है. कर्फ्यू लागू होने के बावजूद लोग सड़कों पर विरोध कर रहे हैं. कई जगहों पर हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. गुरुवार को गुवाहाटी पुलिस की फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई.
असम के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लागू है. इसके बावजूद जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, राज्य की राजधानी गुवाहाटी में कई स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों ने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
असम के गुवाहाटी में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने बताया कि एक शख्स "मृत" लाया गया और दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
हालांकि, अधिकारी ने मृत लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया. उन्होंने कहा कि दोनों को अज्ञात के तौर पर अस्पताल लाया गया था.
प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को गुवाहाटी में बीजेपी विधायक के घर को फूंक दिया. इसके अलावा कई वाहनों और सर्किल ऑफिस को भी आग के हवाले कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि उग्र प्रदर्शनकारियों ने चबुआ में बीजेपी विधायक बिनोद हजारिका के घर में आग लगा दी और वाहनों और सर्कल ऑफिस को भी आग के हवाले कर दिया.
सरकार ने कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर सहित मुख्य पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया है.
गुवाहाटी का नया पुलिस प्रमुख दीपक कुमार के स्थान पर मुन्ना प्रसाद गुप्ता को बनाया गया है, जबकि अतरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल का भी तबादला कर दिया गया है.
प्रशासन ने गुरुवार, दोपहर 12 बजे से राज्य में अगले 48 और घंटों के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है.
अधिकांश एयरलाइनों ने डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी से अपनी उड़ानें रद्द कर दीं. एनएससीबीआई हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने बताया, "इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता से गुवाहाटी आने वाही एक फ्लाइट को रद्द कर दिया है. प्रदर्शन के मद्देनजर अधिकतर एयरलाइंस ने डिब्रूगढ़ आने वाली ज्यादातर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं."
भारतीय रेलवे के निदेशक (मीडिया) आर.डी.वाजपेयी के अनुसार, कोई भी लंबी दूरी की ट्रेन गुवाहाटी के आगे नहीं जा रही है. उन्होंने कहा, "इन सभी ट्रेनों को गुवाहाटी तक सीमित किया जा रहा है और ये गुवाहाटी से निर्धारित समय पर अपनी वापसी की यात्रा शुरू करेंगी."
उन्होंने कहा कि दिल्ली व देश के अन्य भागों से पूर्वोत्तर सीमा की ओर जाने वाली ट्रेने सामान्य रूप से चलेंगी, लेकिन गुवाहाटी से वापस आ जाएंगी.
पूर्वोत्त फ्रंटियर रेलव ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि कम से कम 30 ट्रेनें रद्द हैं या उन्हें निर्धारित स्टेशन से पहले समाप्त कर दिया गया है.
असम के पुलिस प्रमुख भास्कर ज्योति महंत के काफिले पर गुरुवार को पथराव किया गया. यह हमला उस वक्त हुआ, जब वह नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन का सामना कर रहे गुवाहाटी का दौरा कर रहे थे.
महंत का काफिला क्रिश्चियन बस्ती के पास गुवाहाटी-शिलांग रोड पर था, जहां यह हमला हुआ. काफिले में मौजूद कई वाहनों पर पथराव किया गया.
गुवाहाटी में प्रदर्शनकारियों ने असम गण परिषद के मुख्यालय में तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारी गोपीनाथ बोरडोलोई रोड पर बने पार्टी के मुख्यालय में घुस गए. यहां उन्होंने तोड़फोड़ की.
पूर्वोत्तर और विशेष रूप से असम में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर पार्टी से नाराज असमिया अभिनेता और बीजेपी नेता जतिन बोरा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
इससे पहले 9 दिसंबर को इसी CAB को लेकर असम बीजेपी के नेता और एक्टर रवि शर्मा इस्तीफा दे चुके हैं.
नागरिक संशोधन विधेयक और जिले के दो इलाकों में लगाए गए कर्फ्यू के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को सोनितपुर के बेहाली में असम सरकार में हथकरघा मंत्री रंजीत दत्ता के घर पर हमला कर दिया.
प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने मंत्री के घर पर पत्थरबाजी की. हालांकि, इससे पहले कोई बड़ी घटना घटती, पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)