Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी से मिले जापानी PM फुमियो किशिदा, भारत-जापान आर्थिक संबंधों पर चर्चा

PM मोदी से मिले जापानी PM फुमियो किशिदा, भारत-जापान आर्थिक संबंधों पर चर्चा

Fumio Kishida भारत की अपनी पहली यात्रा पर शनिवार को दिल्ली पहुंचे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पीएम मोदी से हैदराबाद हाउस में मिले जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा</p></div>
i

पीएम मोदी से हैदराबाद हाउस में मिले जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

(फोटो- ट्विटर/अरिंदम बागची)

advertisement

भारत दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने आज 19 मार्च को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है. फुमियो किशिदा भारत की अपनी पहली यात्रा ओर शनिवार को दिल्ली पहुंचे हैं.

प्रधान मंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि PM मोदी और PM किशिदा के बीच प्रोडक्टिव बातचीत हुई जिसमें दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की गई.

पिछले साल पद संभालने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह उनकी पहली मुलाकात है. हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जापानी प्रधानमंत्री की अगवानी की.

पद संभालने के बाद से देश की अपनी पहली राजनयिक यात्रा के दौरान किशिदा अगले पांच वर्षों में भारत में 5 ट्रिलियन येन (42 अरब डॉलर) का निवेश करने की योजना की घोषणा करने के लिए तैयार हैं. निक्केई एशिया ने बताया कि 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान किशिदा सार्वजनिक-निजी वित्त पोषण योजना की घोषणा कर सकते हैं.

जापानी मीडिया आउटलेट निक्केई के अनुसार, अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान, जापानी प्रधान मंत्री के पीएम मोदी के साथ अपनी बैठक के दौरान लगभग 300 बिलियन येन के ऋण को मंजूरी देने की भी उम्मीद है. कार्बन कटौती से संबंधित ऊर्जा सहयोग दस्तावेज पर भी हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.

किशिदा ने इस बैठक से पहले एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा कि, "चूंकि यह यात्रा का समय यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के साथ मेल खाता है, इसलिए मैं अंतरराष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर देना चाहता हूं और पुष्टि करता हूं कि जापान और भारत विभिन्न मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे."

भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया, विश्वव्यापी सुरक्षा ढांचे, क्वाड (Quad) सुरक्षा वार्ता का हिस्सा हैं. 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण शुरू होने के बाद से जापान ने रूसी व्यक्तियों और संगठनों पर प्रतिबंध लगाए हैं और यूक्रेनी शरणार्थियों को स्वीकार कर लिया है. भारत क्वाड का एकमात्र सदस्य है जिसने आक्रमण की निंदा नहीं की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT