advertisement
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आर्मी कैंप पर रविवार रात हुए आंतकवादी हमले में सेना के एक जवान और एक आम नागरिक की मौत हो गई. वहीं सोमवार सुबह शोपियां जिले में आतंकवादियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया. इसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके में आतंकवादियों के आईईडी विस्फोट में 44 राष्ट्रीय राइफल्स का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बारे में फिलहाल विस्तार से जानकारी नहीं मिल पाई है.
वहीं पुलवामा के पुलिस अधिकारी ने बताया कि रमजान के पाक महीने में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की केंद्र की घोषणा के बाद यह पहला आतंकवादी हमला है. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के काकापोरा स्थित 50 राष्ट्रीय राइफल के शिविर पर हमला किया. इसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इससे पहले राज्य के तंगधार सेक्टर में शनिवार को हुए मुठभेड़ में सेना के जवानों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था. यह अभियान श्रीनगर से लगभग 120 किलोमीटर दूर उत्तरी कश्मीर सीमा के तंगधार में शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीरः सरहद पार से मोर्टार से वार, 5 की मौत, 9 घायल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)