Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मणिपुर: चुनाव से 2 दिन पहले JDU उम्मीदवार को मारी गई गोली

मणिपुर: चुनाव से 2 दिन पहले JDU उम्मीदवार को मारी गई गोली

रोहित सिंह इंफाल पूर्वी जिले के क्षेत्रीगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मणिपुर में&nbsp;जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार को गोली मारी</p></div>
i

मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार को गोली मारी

Photo-The Quint 

advertisement

इंफाल पुलिस ने रविवार को बताया कि 26 फरवरी को जनता दल यूनाइटेड(Janta Dal United) के उम्मीदवार रोहित सिंह को देर रात गोली मार दी गई है. रोहित सिंह इंफाल पूर्वी जिले के क्षेत्रीगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

मणिपुर(Manipur) में 28 फरवरी को पहले चरण में 37 अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के साथ क्षेत्रगांव में मतदान होगा

पुलिस ने बताया कि घटना रात 11 बजे की है, जब उम्मीदवार अपने आवास से करीब तीन किलोमीटर दूर नाहरुप मखापत में अपने कुछ समर्थकों से मिल रहे थे.

उम्मीदवार रोहित के ड्राइवर सपम रोनाल्डो ने बताया कि रोहित को स्कूटर पर आए दो हमलावरों में से एक ने गोली मार दी थी. सपम ने कहा कि एस्कॉर्ट टीम द्वारा पीछा किए जाने के बावजूद बंदूकधारी इलाके की संकरी गलियों के कारण भागने में सफल रहे

42 वर्षीय रोहित को उनके सीने में गोली लगी और उन्हें इंफाल के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस ने इस संबंध में FIR दर्ज कर ली है

जद (यू) के मणिपुर सचिव ब्रोजेंड्रो ने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि पार्टी ने भारत के चुनाव आयोग और राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को क्षेत्रीगांव निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव टालने के लिए एक ईमेल भेजा है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT