एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि असम राइफल्स की मोरेह बटालियन ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए म्यांमार से एक आयातित मोटरसाइकिल की सवारी कर रहे एक व्यक्ति को संदिग्ध लकड़ी के बक्से के साथ पकड़ लिया।
सिपाहियों द्वारा चुनौती दिए जाने पर वह व्यक्ति लकड़ी का बक्सा गिराकर वापस म्यांमार भाग गया।
असम राइफल्स के जवानों ने लकड़ी के बक्से से कोर्टेक्स, बिजली के तार और विस्फोटक सामग्री के साथ छह आईईडी बरामद किए।
बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि मणिपुर में विधानसभा चुनाव से पहले, असम राइफल्स 400 किलोमीटर लंबी भारत-म्यांमार सीमा पर सक्रिय रूप से पहरा दे रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि संदेह है कि आईईडी मणिपुर में चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के लिए लाया गया था।
जब्त किए गए आईईडी और विस्फोटक सामग्री को आगे की जांच के लिए मोरेह पुलिस को सौंप दिया गया है।
मणिपुर में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को होंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।
--आईएएनएस
एसजीके/एएनएम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)