Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जेसिका लाल की बहन सबरीना ने 19 साल बाद दोषी मनु शर्मा को किया माफ

जेसिका लाल की बहन सबरीना ने 19 साल बाद दोषी मनु शर्मा को किया माफ

सबरीना ने कहा, अब मैं भी आगे बढ़ना चाहती हूं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जेसिका की बहन सबरीना ने तिहाड़ जेल को लेटर लिख कर कहा, सजा में रियायत से उन्हें नहीं परेशानी
i
जेसिका की बहन सबरीना ने तिहाड़ जेल को लेटर लिख कर कहा, सजा में रियायत से उन्हें नहीं परेशानी
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

चर्चित जेसिका लाल हत्याकांड के 19 साल बाद जेसिका की बहन सबरीना लाल ने दोषी मनु शर्मा को माफ कर दिया है. सबरीना ने तिहाड़ जेल को लेटर लिखा है कि मनु शर्मा को ओपन जेल में शिफ्ट करने के फैसले से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. अगर उसे सजा में रियायत मिलती है या उसे रिलीज किया जाता है तो उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेसिका लाल की हत्या का दोषी पाए जाने पर सिद्धार्थ वशिष्ठ उर्फ मनु शर्मा को आजीवन कारावास की सजा दी गई थी. मनु तिहाड़ जेल में अपनी सजा काट रहा है. सबरीना ने तिहाड़ सेंट्रल जेल नंबर-2 के जनकल्याण अधिकारी को भेजे लेटर में लिखा-

“मुझे बताया गया है कि जेल के अंदर वह काफी चैरिटी के काम कर रहा है और साथी कैदियों की भी मदद करता है. मुझे लगता है कि यह सुधरने के संकेत हैं. ‘मैं यह बताना चाहूंगी कि मुझे उसकी रिहाई से कोई परेशानी नहीं है और यह सच है कि उसने अपनी जिंदगी के 15 साल जेल की सलाखों के पीछे ही बिताए हैं.”

मैं आगे बढ़ना चाहती हूं

सबरीना ने लिखा है, “मैं अब दिल में गुस्सा और नफरत नहीं रखना चाहती है. मुझे लगता है कि उसने अपनी सजा काट ली है. और अब मैं इन सब में और अधिक नहीं उलझना चाहती. मैं इन सबको अब खत्म करना चाहती हूं और मैं भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हूं.”

सबरीना ने विक्टिम वेलफेयर फंड से आर्थिक सहायता लेने से भी इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि ये मदद उन्हें दिया जाए, जिन्हें इसकी जरूरत है.

बता दें कि 29 अप्रैल 1999 की रात को एक रेस्टोरेंट में शराब परोसने से मना करने पर जेसिका लाल की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मनु शर्मा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

ये भी पढ़ें- स्वरा के ट्वीट से मुश्किल में अमेजन, यूजर्स कर रहे हैं ऐप डिलीट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Apr 2018,12:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT