ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वरा के ट्वीट से मुश्किल में अमेजन, यूजर्स कर रहे हैं ऐप डिलीट

स्वरा भास्कर ने कठुआ रेप केस का सोशल मीडिया पर विरोध किया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कठुआ गैंगरेप के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने एक पोस्टर कैंपेन शुरू किया था. कई सेलिब्रिटीज ने पोस्टर फोटो शेयर कर रेप के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी. जिसमें स्वरा भास्कर भी शामिल थीं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट किए गए मैसेज का विरोध हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल स्वरा ने जो मैसेज सोशल मीडिया पर किया था, उस पोस्टर में लिखा था- मैं हिंदुस्तान हूं, मैं शर्मिंदा हूं. 8 साल की बच्ची का गैंगरेप हुआ और मर्डर 'देवी'-स्थान कठुआ में हुआ. पोस्टर में 'देवी स्थान' लिखे जाने से लोग नाराज हो गए. इसके बाद लोगों ने स्वरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों का मानना था कि स्वरा के 'देवी'-स्थान’ शब्द के इस्तेमाल करने से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ इसका असर सिर्फ स्वरा पर नहीं पड़ा बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'वीरे द वेडिंग' पर भी पड़ रहा है. लोग स्वरा की फिल्म के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं. यही नहीं. स्वरा के विरोध का असर ई-कॉमर्स कंपनी पर पड़ रहा है.

आपको बता दें कि स्वरा हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट के नए कैंपेन- 'अजनबी शहर की गुगली' से जुड़ी थीं. स्वरा ने जब इसकी घोषणा की तो ट्विटर पर बॉयकॉट अमेजन ट्रेंड करने लगा. स्वरा के इस कैंपेन से जुड़ने के बाद कई यूजर्स अमेजन ऐप को डिलीट कर स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

दरअसल कठुआ मामले पर लिखी पोस्ट के बाद स्वरा ने अमेजॉन के “#AjnabiShaharKiGoogly #ChonkpurCheetahs कैंपेन के तहत ट्वीट्स किए थे.

कंपनी ने उनके ट्वीट्स पर रिप्लाई किया था, ट्विटर यूजर्स ने अमेजॉन के खिलाफ  #BoycottAmazon हैशटैग की शुरुआत कर दी. इसके बाद कंपनी ने स्वरा के रिप्लाई मैसेज को डिलीट कर दिया है.

स्वरा के अलावा करीना कपूर, सोनम कपूर, हुमा कुरैशी जैसी कई बड़ी एक्‍ट्रेसेज ने भी इस कैंपेन के स्‍लोगन बोर्ड के साथ प्रोटेस्‍ट किया था उनके खिलाफ भी कैंपेन चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Qफिल्मी: शिल्पा शिंदे के ‘MMS’, पर भड़कीं हिना, जया बच्चन का डांस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×