advertisement
ललित को अब भी यमुना एक्सप्रेसवे के लिए दी गई अपनी जमीन के पूरे मुआवजे का इंतजार है. करीब 10 साल बाद सरकारी अधिकारी एक बार फिर ललित के दरवाजे पर हैं. इस बार वो जेवर एयरपोर्ट के लिए ललित की जमीन चाहते हैं. पहले से 10 गुना ज्यादा. एक प्रोजेक्ट जिसकी कीमत 15 से 20 हजार करोड़ के बीच आंकी जा रही है. लेकिन क्या ललित जैसे किसानों के लिए ये खुशी का मौका है?
ललित ने क्विंट को बताया,
ललित, जेवर के दयंतपुरा गांव में रहते हैं. उन 6 गांवों में से एक जहां एयरपोर्ट के पहले चरण का काम होना है. उत्तर प्रदेश सरकार को, भूमि अधिग्रहण कानून के तहत जरूरी 70 फीसदी किसानों की मंजूरी मिल चुकी है. यानी, ललित के ऐतराज के बावजूद उनकी जमीन ले ली जाएगी.
5 हजार किसान ऐसे हैं जिनको अब भी यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल अथॉरिटी से एक दशक पुराना मुआवजा मिलना बाकी है.
यानी, बढ़े हुए मुआवजे मिलेगा या नहीं, सिर्फ ये जानने भर में 6 महीने का वक्त लग जाएगा. और इस दौरान वो 30 फीसदी किसान जिन्होंने अब तक अपनी जमीन जेवर एयरपोर्ट के लिए नहीं दी है, उन पर जमीन देने का दबाव भी बढ़ेगा. हालांकि, ये किसान अब कोर्ट का चक्कर लगाने के बारे में भी सोच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जिन्होंने मोदी को वोट देकर PM बनाया,उन पर गुजरात में हमलाः मायावती
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)