advertisement
झारखंड (Jharkhand) में देवघर के मोहनपुर में त्रिकूट रोप-वे रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा कलर दिया गया है, जिसमें रोप-वे के कर्मी पन्नालाल ने अपनी कामयाब कोशिशों के जरिए 11 लोगों को बचाया है. अपनी जान जोखिम में डालते हुए उन्होंने 11 लोगों की जान बचाई. इस कामयाबी को हासिल करने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देवघर डीसी के कार्यालय में पन्नालाल से ऑनलाइन मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री सोरेन ने पन्नालाल से लंबी बात की.
मुख्यंत्री हेमंत सोरेन ने पन्नालाल से कहा कि
पन्ना लाल ने बताया कि सबसे पहले हमने ऊपर वाली केबिन उतारने का प्लान बनाया. अंधेरा होने से पहले ने हमने कुल 4 केबिन नीचे उतारी. उसके बाद हमें बोला गया कि अब तुम लोग छोड़ दो हेलिकॉप्टर आएगा. लेकिन हेलिकॉप्टर दो बार आकर चला गया और कुछ नहीं हो सका.
एक दूसरे रोप-वे कर्मी गोविंद सिंह ने बताया कि
उन्होंने आगे बताया कि हादसा होने के बाद हम लोग डर गए थे कि बचाव कार्य कर पाएंगे या नहीं, लेकिन हमने हिम्मत बांधकर जो किया जा सकता था वो सब किया.
हम लोगों ने सोचा कि किसी भी तरह जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाना होगा क्योंकि इसी से हमारी रोजी-रोटी चलती है. अगर हम लोग छोड़कर चले जाएंगे तो बदनामी होगी, लोगों की जिंदगी का सवाल है. हम लोगों ने जो किया अच्छे के लिए किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)