advertisement
झारखंड (Jharkhand) की धनबाद पुलिस ने एक क्षेत्रीय हिंदी न्यूज चैनल News 11 Bharat के मालिक अरूप चटर्जी को रंगदारी, ब्लैकमेलिंग और आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. चैनल के मालिक के खिलाफ एक कारोबारी राकेश कुमार की शिकायत पर 27 जून को गोविंदपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की 10 धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
इसके अलावा उन्होंने न्यूज 11 भारत पर उनके खिलाफ एक फेक न्यूज वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाया है. राकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि अरूप ने अपनी टीम के एक न्यूज रिपोर्टर के जरिए उनसे 11 लाख रुपये रंगदारी वसूलने की कोशिश की.
एफआईआर में राकेश कुमार के द्वारा दावा किया गया कि
एफआईआर धारा 193, 386, 387, 418, 420, 468, 469, 500, 503 और 120बी के तहत दर्ज की गई है. अरूप चटर्जी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)