Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP मंत्री का जोर, कांग्रेस MLA पर ‘जय श्रीराम’ बोलने की जबरदस्ती

BJP मंत्री का जोर, कांग्रेस MLA पर ‘जय श्रीराम’ बोलने की जबरदस्ती

मीडिया के सामने झारखंड सरकार में मंत्री सीपी सिंह ने कांग्रेस के मुस्लिम विधायक पर बनाया जय श्रीराम बोलने का दवाब

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी से बहस करते झारखंड सरकार में मंत्री सीपी सिंह
i
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी से बहस करते झारखंड सरकार में मंत्री सीपी सिंह
(फोटोः Video Grab)

advertisement

झारखंड की भारतीय जनता पार्टी सरकार में मंत्री सीपी सिंह कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी से कैमरे के सामने जबरन जय श्रीराम का नारा लगाने का दवाब बनाते नजर आए. झारखंड विधानसभा के बाहर दोनों को जय श्रीराम के नारे पर एक दूसरे से जमकर बहस करते देखा गया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी सरकार में मंत्री सीपी सिंह कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का हाथ ऊपर उठाकर उनसे 'जय श्रीराम' का नारा लगाने के लिए बोल रहे हैं.

मुस्लिम विधायक पर जय श्रीराम का नारा लगाने की जबरदस्ती

वीडियो में झारखंड की रघुवर दास सरकार में मंत्री सीपी सिंह कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी से कहते नजर आ रहे हैं-

इरफान भाई एक बार जोर से नारा लगाएं ‘जय श्रीराम’, (इस दौरान सीपी सिंह, कांग्रेस विधायक का हाथ उठाने की कोशिश करते हैं.) बस हो गया...हो गया काम (तंज कसते हुए) .

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पहले मंत्री सीपी सिंह की बात पर हंसते हैं. बाद में अंसारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘राम के नाम पर आप डरा नहीं सकते. कोई डरा नहीं सकता यहां. राम का नाम बदनाम मत कीजिए आप लोग....राम सबके हैं.’

‘तेरे पूर्वज भी जय श्रीराम थे’

देखते ही देखते सीपी सिंह का लहजा बदल जाता है. इसके बाद वह इरफान अंसारी से कहते हैं-

तेरे पूर्वज भी जय श्रीराम वाले थे. ये भूलो मत. आपके पूर्वज भी जय श्रीराम थे. आपके पूर्वज बाबर नहीं थे...आपके पूर्वज तैमूर लंग नहीं थे. आपके पूर्वज गोरी-गजनी नहीं थे. ये ध्यान रखिएगा....आपके पूर्वज भी जय श्रीराम थे.

सीपी सिंह के तल्ख होते लहजे के बीच इरफान अंसारी कहते हैं, ‘काम चाहिए, रोजगार चाहिए. शहर में नाली चाहिए. सड़क चाहिए, बिजली चाहिए.’

अंसारी ने आगे कहा, ‘राम किस हाल में हैं, कभी देखने गए आप लोग. अयोध्या में जाइए, देखिए जाकर किस हाल में हैं वहां राम.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें, कि बीते बुधवार को झारखंड विधानसभा में जारी मानसून सत्र में 'जय श्रीराम' और 'भारत माता की जय' के नारों को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ था. बोकारो से बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने सदन में हंगामे के दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Jul 2019,04:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT