advertisement
झारखंड की भारतीय जनता पार्टी सरकार में मंत्री सीपी सिंह कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी से कैमरे के सामने जबरन जय श्रीराम का नारा लगाने का दवाब बनाते नजर आए. झारखंड विधानसभा के बाहर दोनों को जय श्रीराम के नारे पर एक दूसरे से जमकर बहस करते देखा गया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी सरकार में मंत्री सीपी सिंह कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का हाथ ऊपर उठाकर उनसे 'जय श्रीराम' का नारा लगाने के लिए बोल रहे हैं.
वीडियो में झारखंड की रघुवर दास सरकार में मंत्री सीपी सिंह कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी से कहते नजर आ रहे हैं-
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पहले मंत्री सीपी सिंह की बात पर हंसते हैं. बाद में अंसारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘राम के नाम पर आप डरा नहीं सकते. कोई डरा नहीं सकता यहां. राम का नाम बदनाम मत कीजिए आप लोग....राम सबके हैं.’
देखते ही देखते सीपी सिंह का लहजा बदल जाता है. इसके बाद वह इरफान अंसारी से कहते हैं-
सीपी सिंह के तल्ख होते लहजे के बीच इरफान अंसारी कहते हैं, ‘काम चाहिए, रोजगार चाहिए. शहर में नाली चाहिए. सड़क चाहिए, बिजली चाहिए.’
अंसारी ने आगे कहा, ‘राम किस हाल में हैं, कभी देखने गए आप लोग. अयोध्या में जाइए, देखिए जाकर किस हाल में हैं वहां राम.'
बता दें, कि बीते बुधवार को झारखंड विधानसभा में जारी मानसून सत्र में 'जय श्रीराम' और 'भारत माता की जय' के नारों को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ था. बोकारो से बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने सदन में हंगामे के दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)