advertisement
कानपुर के किदवई नगर में एक मुस्लिम युवक को जय श्री राम का नारा न लगाने के चलते पीटा गया है. पुलिस के मुताबिक बार्रा के रहने वाले मोहम्मद ताज के साथ उस वक्त ये घटना हुई जब वे किदवई नगर से नमाज अदा कर लौट रहे थे.
बर्रा पुलिस स्टेशन के एसएचओ सतीश कुमार सिंह के मुताबिक, किदवई नगर से लौटते वक्त ताज के घर से कुछ दूर तीन से चार मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हें ओवरटेक करने के चलते रोक लिया. इसके बाद मोटरसाइकिल सवारों ने उनके टोपी पहनने पर ऐतराज जताया.
ताज ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'उन्होंने मेरी टोपी उठा के फेंक दी. मुझे नीचे पटक दिया. मुझसे जय श्री राम कहने को लेकर बुरे तरीके से मारते-पीटते रहे.'
बता दें यह देश में पहली घटना नहीं है, जब जय श्री राम के नारे को लेकर विवाद हुआ है. पिछले दिनों झारखंड में भी एक शख्स को बुरे तरीके से भीड़ ने पीटा था. शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल भी हुआ था. इसमें पीड़ित से जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगवाया जा रहा था.
पढ़ें ये भी: झारखंड में पीट-पीटकर ‘चोर’ से जय श्री राम बुलवाने का मतलब क्या है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)