advertisement
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव में नतीजे घोषित हो गए हैं और लेफ्ट गठबंधन ने क्लीन स्वीप करते हुए चारों पदों पर बड़ी जीत हासिल की है. चारों ही सीटों पर एबीवीपी दूसरे स्थान पर रहा. अध्यक्ष पद की दौड़ में लेफ्ट गठबंधन के उम्मीदवार एन. एस. बालाजी सबसे आगे निकल गए और उन्होंने एबीवीपी के ललित पांडे के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा वोट हासिल किए.
●जाह्नु कुमार हीर -(इंडिपेंडेंट)- 32
●जयंत कुमार 'जिज्ञासु'(छात्र राजद)-540
●ललित पाण्डेय(एबीवीपी)-982
●एन. साईं बालाजी(लेफ्ट)-2161
●निधि मिश्रा(सवर्ण छात्र मोर्चा)-
●साईब बिलावल(इंडिपेंडेंट)-125
●थल्लापल्ली प्रवीण(बापसा)-675
●विकास यादव(nsui)-402
◆नोटा- 128
●गीता बरुआ(एबीवीपी)- 1012
●लिजी के बाबू(nsui)- 457
●पूर्णचंद्रा नाईक(बापसा)-644
●सारिका चौधरी(left)- 2592
●एजाज़ अहमद राथेर(लेफ्ट)-2423
●गणेश गुर्जर(एबीवीपी)- 1223
●मो. मोफिजुल आलम(nsui)-328
●विश्वभर नाथ प्रजापति(बापसा)-827
●अमुथा जयदीप(लेफ्ट)- 2047
●वेंकट चौबे(एबीवीपी)-1290
इससे पहले इलेक्शन कमेटी ने शनिवार सुबह काउंटिंग एरिया में ‘जबरन प्रवेश’ और ‘बैलेट पेटियों को छीनने के प्रयासों’ का हवाला देकर वोटों की गिनती रोक दी थी. वोटो की गिनती शुरू होने की जानकारी न मिलने का दावा करते हुए एबीवीपी ने प्रदर्शन किया.
आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी ने चुनाव अधिकारियों पर वामपंथी संगठनों के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए अदालत जाने की धमकी दी. इसके बाद 12 घंटे तक वोटों की गिनती रोक दी गई. लेफ्ट और एबीवीपी, दोनों ही संगठनों ने एक दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया था.
इलेक्शन कमेटी ने एबीवीपी के सदस्यों से माफी की मांग की है क्योंकि EC के कई सदस्य बुरी तरह से घायल हुए हैं.
एनएसयूआई की तरफ से स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के विकास यादव अध्यक्ष पद पर और एल के बाबू उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े जबकि मोहम्मद मोफिजुल आलम को सचिव पद और एन रीना को संयुक्त सचिव पद पर चुनाव लड़वाया गया.
एबीवीपी ने ललित पांडेय को अध्यक्ष पद के लिए, गीताश्री बरूआ को उपाध्यक्ष पद के लिए, गणेश गुर्जर को महासचिवऔर वी चौबे को संयुक्त सचिव पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया.
पिछले दो सालों से जेएनयूएसयू में सभी चार टॉप पदों पर वामपंथी गठबंधन से जुड़े स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ्रंट (डीएसएफ) का कब्जा रहा है.
इस साल लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपने एक उम्मीदवार को उतारा था. जयंत कुमार आरजेडी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़े.
यह भी पढ़ें: DUSU में जिसका दबदबा, अगले साल केंद्र में उसी की होती है सत्ता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)