advertisement
पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने 27 फरवरी को भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ कर भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़कर उन्हें किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने में नाकाम कर दिया. ये बयान भारतीय वायुसेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है.
भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच देश की तीनों सेना (सेना, वायुसेना, नौसेना) ने गुरुवार को नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सेना ने पाकिस्तानी वायुसेना की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ और हमले के सबूत भी दिखाए.
भारतीय वायुसेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने बताया कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने 27 फरवरी को LoC क्रॉस की थी. भारतीय रडारों ने उन्हें नोटिस करते ही भारतीय वायुसेना को अलर्ट कर दिया, जिसके बाद सुखोई, मिराज और मिग-21 विमानों ने पाकिस्तानी विमानों का रास्ता रोका.
इस दौरान पाकिस्तान के विमानों ने सैन्य ठिकानों के पास बम गिराए. हालांकि पाक विमानों की बमबारी में कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को जोरदार जवाब दिया.
एयर वाइस मार्शल ने कहा कि हम देश को भरोसा दिलाते हैं कि भारतीय वायुसेना पाकिस्तान की किसी भी कोशिश का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने पाकिस्तान पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस मिशन में एफ-16 का इस्तेमाल किया, जबकि वह इससे इनकार कर रहा है. कपूर ने कहा कि हमारे पास F-16 के इस्तेमाल के पूरे सबूत हैं.
कपूर ने कहा कि हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल AMRAAM के कुछ हिस्से भारतीय क्षेत्र में बरामद किए गए हैं, पाकिस्तान के पास सिर्फ F-16 ही ऐसा विमान है, जिसमें वह इस मिसाइल का इस्तेमाल कर सकता है.
वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने भारत के दो लड़ाकू विमान गिराए हैं, जबकि उसका कोई भी लड़ाकू विमान नष्ट नहीं हुआ है.
एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने पाकिस्तानी झूठ को उजागर करते हुए कहा कि 27 फरवरी 2019 को सुबह 10 बजे रडार पर पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान आते दिखे. वायुसेना ने उन्हें रोका और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का एक F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया. इसका मलबा पीओके में गिरा.
इस दौरान भारत का केवल एक मिग-21 गिरा और पाकिस्तान ने भारतीय पायलट को हिरासत में ले लिया. वायुसेना अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान झूठ बोल रहा है कि उसका कोई विमान नहीं गिरा है.
वायुसेना अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने भारतीय क्षेत्र में खुले में बम गिराए, जबकि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. एयर वाइस मार्शल ने कहा कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और बम गिराए. हालांकि वह किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने में नाकाम रहे.
वायुसेना अधिकारी से जब आतंकियों के खिलाफ बालाकोट में किए गए ऑपरेशन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘हमारे पास बालाकोट को लेकर सबूत है. जो हमारे टारगेट में था, जो हम हासिल करना चाहते थे, हमने किया. यह सरकार के ऊपर है कि वह कब और कैसे इसे जारी करती है.’
खबर ये भी है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भारतीय पायलट को रिहा करने के बाद पहले से तय प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्लान में बदलाव किया गया. पहले ये प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम पांच बजे होनी थी, लेकिन बाद में समय बदलकर शाम 7 बजे कर दिया गया. इसके अलावा पहले कहा जा रहा था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस तीनों सेनाओं के प्रमुख करेंगे, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बजाय उनके प्रतिनिधि ही शामिल हुए.
इतना ही नहीं, कहा ये भी जा रहा था कि तीनों सेनाध्यक्षों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी. इसका मतलब ये है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस किसी हॉल में होनी थी, लेकिन बाद में ये प्रेस कॉन्फ्रेंस साउथ ब्लॉक में खुली जगह में रखी गई.
इन बातों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के तय कार्यक्रम में बदलाव किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)