Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"उस रात मैं और मालिक बहुत रोए"- जोशीमठ के प्रवासी मजदूर अपनी दिहाड़ी को मोहताज

"उस रात मैं और मालिक बहुत रोए"- जोशीमठ के प्रवासी मजदूर अपनी दिहाड़ी को मोहताज

Joshimath Crisis Ground Report: जोशीमठ में जिनके घर हैं उनका हो रहा पुनर्वास, लेकिन दिहाड़ी मजदूरों का क्या होगा?

मधुसूदन जोशी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Joshimath Crisis Ground Report migrant workers</p></div>
i

Joshimath Crisis Ground Report migrant workers

(Photo- Quint)

advertisement

उत्तराखंड के दरकते शहर जोशीमठ की कहानी में कई किरदार हैं लेकिन सबको एक ही डोर ने आपस में जोड़ रखा है- सबको अपने आशियाने, अपनी रोजी-रोटी के तबाह हो जाने का दुःख है. जोशीमठ संकट (Joshimath Crisis Ground Report) की कहानी का एक ऐसा ही किरदार वहां बसने वाले प्रवासी मजदूरों का है.

शाम के 5 बजे हैं और प्रवासी लोग सर्द हवा में जलती आग को घेरकर अपने-अपने दुःख साझा कर रहे हैं. कोई इस ऋतुराज वाले शहर जोशीमठ के पुराने दिनों को याद कर रूंध रहा है तो किसी को अपने घर परिवार को चलाने के लिए पैसे भेजने की चिंता सता रही है. वो कहते हैं कि अब पहले जैसा इस शहर में कुछ नहीं रहा.

"चमोली में आया विनाशकारी भूकंप भी देखा लेकिन..."

प्रवासी मजदूर राधेश्याम कहते हैं कि "मैं चालीस साल से जोशीमठ मे दिहाड़ी मजदूरी करता हूं. चमोली में आया विनाशकारी भूकंप भी देखा लेकिन इस बार जो जमीन धंस रही है, उससे मुझे बहुत आघात पहुंचा है."

उत्तराखंड सरकार सभी प्रभावित परिवारों को राहत शिविर में पहुंचाकर जनता की बढ़ती नाराजगी पर थोड़े समय के लिए विराम लगाने में सफल रही है. लेकिन आज भी जोशीमठ में कई प्रवासी मौजूद हैं जो अपने रोजगार के लिए इस क्षेत्र में आये हुए थे. उनकी सुध न तो स्थानीय प्रशासन ने ली है और न ही राज्य सरकार ने. इनकी संख्या सैकड़ों में है.

प्रवासी मजदूर गणेश पासवान ने क्विंट को बताया कि उन्हें अगले महीने जोशीमठ में आये एक साल हो जाएंगे.

"मैं 400 रुपए दिहाड़ी पर काम करता हूं. मुझे बीस फरवरी को अपने घर बेतिया जाना है. जिनके पास काम करता हूं उनका घर भी धंस गया है. वे इस समय सकंट में हैं. ऐसे में मैं मजदूरी कैसे लूं, ये मेरे लिए भी सबसे बडा संकट है."
गणेश पासवान, प्रवासी मजदूर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं सहरसा जिले के अखिलेश कुमार ने क्विंट को बताया कि "मैं 17 साल की उम्र में घर से भागकर यहां आया था. जीवन मजे में कट रहा था. मैं ठेकेदार के घर पर ही काम करता हूं एक परिवारिक सदस्य के रूप में. लेकिन अब मुझे तीन साल बाद अपने घर जाना था. ईश्वर ने मेरे मकान मालिक के होटल में दरार व धंसाव कर दिया हैं."

"फिलहाल मैं इस समय अपने मालिक के साथ सामान को दूसरे स्थान पर पहुंचा रहा हूं."
अखिलेश कुमार, प्रवासी मजदूर

वहीं रूंधते हुए मुस्तीफ ने क्विंट को बताया कि " मालिक का घर बनाना था, इसलिए मैं अपने दो बेटों के साथ सितंबर महीने में यहां आया था. बुनियाद पूरी हो चुकी है लेकिन न जाने क्या हुआ कि जमीन अपने आप फटने लगी.

मुस्तीफ, प्रवासी मजदूर

(फोटो- क्विंट)

"मैं अंगूठा छाप हूं लेकिन पहले केवल गांव के बुजुर्ग बताते थे कि जमीन भी फटती है. आज यहां देख कर दंग हूं. मैनें मालिक से कहा कि आप हमें केवल घर तक जाने का किराया दे दें. उस रात मैं और मालिक बहुत रोये. इससे पहले मैंने उन्हें कभी ऐसे टूटते हुए नहीं देखा था."
मुस्तीफ, प्रवासी मजदूर

इस समय इस क्षेत्र में हजारों मजदूर और राजमिस्त्री हैं. वे कहते हैं कि ऐसा अन्याय किसी के साथ न हो.

Joshimath Crisis: अब तक 798 लोगों को अस्थायी राहत केंद्रों में शिफ्ट किया गया

बता दें कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, जोशीमठ में दरार वाले घरों की संख्या अब बढ़कर 826 हो गई है, जिनमें से 165 'असुरक्षित क्षेत्र' में हैं. अब तक, 798 लोगों को अस्थायी राहत केंद्रों में शिफ्ट किया गया है.

अंतरिम सहायता के रूप में प्रभावित परिवारों के बीच ₹2.49 करोड़ की राशि बांटी गई है. उन्हें कंबल, भोजन, दैनिक उपयोग की किट, हीटर, ब्लोअर और राशन भी उपलब्ध कराए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT