Home News India बच्चे को पीठ पर लिए महिला-रोता बुजुर्ग..कश्मीर में जोशीमठ जैसा हाल, छूट रहा घर
बच्चे को पीठ पर लिए महिला-रोता बुजुर्ग..कश्मीर में जोशीमठ जैसा हाल, छूट रहा घर
Doda Crisis: जोशीमठ के बाद अब जम्मू कश्मीर के डोडा में घरों में पड़ी दरारें.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
घरों में दरारें, बाहर रहने को मजबूर लोग.
(फोटोःअलटर्ड बाई क्विंट)
✕
advertisement
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में भी जोशीमठ जैसा संकट सामने आया है. जिले के एक गांव की जमीन धंस रही है. वहीं भू-धंसाव के चलते इमारतों में दरारें आ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं. बता दें कि डोडा शहर से 35 किमी. दूर किश्तवाड़-बटोटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ठाठरी इलाके के नई बस्ती गांव में मिट्टी के खिसकने के कारण घरों की दीवारों में दरारें आईं है. छतें और दीवारें गिरने लगी हैं. 19 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. घर में दरारें और स्थानीय लोगों की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं.
डोडा में भू-धंसाव: प्रभावित क्षेत्र का एक निवासी अपने दर्द को बयां करते हुए.
(फोटोःपीटीआई)
डोडा के नई बस्ती क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण घर में आई दरार को दिखाता एक निवासी.
(फोटोःपीटीआई)
डोडा में भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र के नई बस्ती में मौजूद सुरक्षाकर्मी.
(फोटोःपीटीआई)
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में भू-धंसाव की घटनाओं के बाद घटनास्थल के पास पुलिस के जवान.
(फोटोःपीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
डोडा जिले के नई बस्ती क्षेत्र में अपने घरों में आई दरारों को दिखाता एक निवासी.
(फोटोःपीटीआई)
जम्मू-कश्मीर के डोडा में भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र से अपने बच्चे को ले जाती एक महिला.
(फोटोःपीटीआई)
डोडा जिले के नई बस्ती क्षेत्र के भू-धंसाव में प्रभावित लोग सड़क पर बैठे हैं.
(फोटोःपीटीआई)
जम्मू-कश्मीर के डोडा में भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र में पहरा देता पुलिसकर्मी.