advertisement
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट के मामले में फ्रीलांस जर्नलिस्ट प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी और फिर सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की बात सुर्खियों में है. इस बीच योगी की अवमानना के मामले में अब तक कुल 9 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इनमें से तीन मामले यूपी के कन्नौज, बस्ती, गोरखपुर के हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में तीन और एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. ऐसे एफआईआर की संख्या अब बढ़ कर नौ हो गई है.
सोमवार को कन्नौज पुलिस ने संतोष कुमार गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. गुप्ता पर वॉट्सअप पर योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो शेयर करने का आरोप है. पुलिस ने गुप्ता को आईटी एक्ट के तहत अवमानना करने वाला कंटेंट पब्लिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
एक अन्य मामले में बस्ती की सिटी कोतवाली पुलिस ने विजय यादव नाम के शख्स के खिलाफ खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उस पर सीएम योगी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट करने का आरोप है.
तीसरा मामला गोरखपुर का है, जहां पुलिस ने राम प्रकाश यादव को सोमवार को गिरफ्तार किया. उस पर कथित तौर वॉट्सऐप ग्रुप पर सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें : UP के शामली में पुलिसवालों ने पत्रकार को पीटा, 2 सस्पेंड
जिस मामले में पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी हुई थी, उसी मामले में टीवी चैनल नेशन लाइव के एक और पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है. चैनल पर बिना लाइसेंस प्रसारण का भी आरोप है. नोएडा के चैनल नेशन लाइव के एंकर अंशुल कौशिक को सोमवार की रात को गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ योगी के खिलाफ अवमानना वाले कंटेंट के प्रसारण का आरोप है.
छानबीन से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंशुल कौशिक को सोमवार की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें मंगलवार को सूरजपुर ( गौतमबुद्धनगर) में डिस्ट्रिक्ट-सेशन कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कौशिक को आईपीसी की धारा 153 (अलग-अलग समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 501 (अवमानना करने वाले कंटेंट का प्रकाशन) और 501 (1) ( अफवाह फैलाने वाले कंटेंट या बयान का प्रकाशन) और 505 (2) ( पब्लिक में शरारतपूर्ण गतिविधियों के लिए) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले सीएम की अवमानना करने वाले कंटेंट के प्रसारण में इसी चैनल की मैनेजिंग डायरेक्टर इशिका सिंह और मैनेजिंग एडिटर अनुज शुक्ला को गिरफ्तार किया गया था. दोनों को चैनल में एक डिबेट करवाने के लिए गिरफ्तार किया गया था. इस कार्यक्रम में उस महिला का वीडियो चलाया गया था, जो दावा कर रही थी कि योगी आदित्यनाथ से उसके प्रेम संबंध रहे हैं और उसने उन्हें शादी का प्रस्ताव भेजा है. पुलिस ने दोनों को सीएम की अवमानना करने वाले कंटेंट के प्रसारण के आरोप में गिरफ्तार किया था.
इस चैनल के हेड अजय शाह को पुलिस ढूंढ रही है. पुलिस उनके घर पर दस्तक दे चुकी है, लेकिन वे अब तक पकड़ से बाहर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)