Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दलित पत्रकार पर की गई जातिगत टिप्पणी, पुलिस पर FIR दर्ज नहीं करने का आरोप

दलित पत्रकार पर की गई जातिगत टिप्पणी, पुलिस पर FIR दर्ज नहीं करने का आरोप

पत्रकार और उनकी मां के खिलाफ ट्विटर पर जातिगत टिप्पणी की गई, जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस में की.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पत्रकार मीना कोटवाल</p></div>
i

पत्रकार मीना कोटवाल

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

यूट्यूब चैनल मूकनायक की फाउंडर बीबीसी हिंदी की पूर्व पत्रकार मीना कोटवाल ने कुछ ट्वीट्स में आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. मीना ने बताया कि ट्विटर पर उनके और उनकी मां के खिलाफ जातिगत टिप्पणी की गई, जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस में करने कोशिश की. मीना ने बताया कि उन्होंने 28 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस से SC/ST एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा, लेकिन फिर भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई.

दिल्ली पुलिस ने 29 अक्टूबर को इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.

मीना कोटवाल ने क्विंट हिंदी को बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने वंदना कटारिया और मोहम्मद शमी को लेकर ट्वीट किया था. इस ट्वीट को लेकर 26 अक्टूबर की रात एक ट्विटर यूजर ने उनपर जातिगत टिप्पणी की. उन्होंने मीना और उनकी मां के लिए अपशब्द कहे.

मीना ने बताया कि निजी कारणों से वो तुरंत इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करा पाईं, और 28 अक्टूबर की शाम दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए गईं. उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस स्टेशन में करीब डेढ़-दो घंटे इंतजार करना पड़ा. इसके बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज न करके केवल शिकायत दर्ज की.

मीना ने कहा कि एससी/एसटी एक्ट के तहत पहले एफआईआर दर्ज की जाती है, लेकिन पुलिस ने उन्हें कहा कि डीसीपी के आदेश और जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज होगी. पुलिस निरिक्षक ने उन्हें कहा कि डीसीपी इस मामले को देखेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मीना ने अपने वकील और पुलिस में जानकारों से बात की, लेकिन इसके बावजूद रात में उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई. 29 अक्टूबर की सुबह तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी.

कई लोगों ने ट्विटर पर मीना के समर्थन में आवाज उठाई है और दिल्ली पुलिस से जल्द मामला दर्ज करने का आग्रह किया है.

DCP से मुलकात करेंगी मीना

मीना ने बताया कि उन्हें 28 अक्टूबर की रात को डीसीपी साउथ की तरफ से फोन आया था. डीसीपी ने 29 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे उन्हें मिलने के लिए बुलाया है.

डीसीपी साउथ ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने ये बात स्वीकार की कि उन्होंने मीना को मिलने के लिए बुलाया है.

NCW ने लिया संज्ञान

ट्वीट वायरल होने के बाद मांगी माफी

मीना ने बताया कि उनके ट्वीट वायरल होने के बाद जिस शख्स ने उनके खिलाफ जातिगत टिप्पणी की थी, उन्होंने उनसे ट्विटर पर माफी मांगी. हालांकि, उसने अपनी पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया.

91837

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Oct 2021,01:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT