Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जुनैद-नासिर केस में 8 आरोपियों की पहचान-फोटो जारी, तस्वीरों में मोनू क्यों नहीं?

जुनैद-नासिर केस में 8 आरोपियों की पहचान-फोटो जारी, तस्वीरों में मोनू क्यों नहीं?

Junaid-Nasir Murder Case: पुलिस ने बताया कि 8 आरोपियों की फोटो में मोनू मानेसर क्यों नहीं है?

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>जुनैद-नासिर केस में 8 आरोपियों की पहचान-फोटो जारी, खून लगी स्कॉर्पियो भी बरामद</p></div>
i

जुनैद-नासिर केस में 8 आरोपियों की पहचान-फोटो जारी, खून लगी स्कॉर्पियो भी बरामद

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

भरतपुर जिले के घाटमिका गांव के रहने वाले जुनैद-नासिर अपहरण और हत्या मामले में राजस्थान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बुधवार को भरतपुर के गोपालगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में वांछित 8 आरोपियों की पहचान कर उनके नाम और फोटो जारी किए हैं. पुलिस ने दावा किया है कि हरियाणा के जींद जिला से वारदात में काम में ली गई स्कॉर्पियो कार को भी बरामद किया गया है. यह स्कॉर्पियो जींद श्री सोमनाथ गौशाला से बरामद की गई है, जिसे पुलिस गोपालगढ़ थाना लेकर पहुंच चुकी है.

क्विंट हिंदी से बातचीत में भरतपुर IG गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि...

इस मामले में अभी जांच जारी है. पुलिस ने जिन 8 आरोपियों की लिस्ट जारी की है, उनके खिलाफ 100 फीसदी सबूत मिले हैं कि वो इस मामले में आरोपी हैं. मोनू मानेसर और मुकेश सिंग्ला के खिलाफ भी जांच की जा रही है. इनके अलावा और भी आरोपियों के नाम इन्वेस्टिगेशन के दौरान आए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है. अभी हम लोगों ने उन्हीं आरोपियों की फोटो जारी की है, जिनके खिलाफ पुख्ता तौर पर सबूत मिले हैं कि वो मामले में आरोपी हैं. मोनू मानेसर इस मामले में आरोपी है, उसकी जांच की जा रही है.

इन 8 आरोपियों की हुई पहचान  

  • अनिल निवासी मूलथान, नूंह

  • श्रीकांत निवासी मारोड़ा, नूंह

  • कालू निवासी कैथल

  • किशोर निवासी घरौंदा, करनाल

  • मोनू निवासी पालुवास, भिवानी

  • विकास निवासी जींद

  • शशिकांत निवासी मुनक, करनाल

  • गोगी निवासी भिवानी

“स्कार्पियो में खून के धब्बे”

भरपुर IG गौरव श्रीवास्तव ने दावा किया कि मृतकों के अपहरण करने के लिए बरामद की गई स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया था. इसमें खून के धब्बे मिले हैं. जिनका हरियाणा पुलिस की मौजूदगी में राजस्थान एफएसएल सैंपल ले चुकी है. जली हुई गाड़ी से मिले खून के धब्बों और कंकालों की हड्डी लेकर स्वजनों के ब्लड को लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है.

“आरोपियों को लेकर तलाश जारी”

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने मामले में कहा कि हत्या की जांच के सिलसिले में राजस्थान पुलिस की टीम जब हरियाणा में गई थी तो वहां की स्थानीय पुलिस भी उसके साथ थी. हम सबूतों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी करने में लगे हैं. हम हरियाणा पुलिस से सहयोग ले रहे हैं. एडीजीपी ने केस के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयासों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.

“अपराधी पकड़े जाने चाहिए”

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कानून अपना काम करे, अपराधी पकड़े जाने चाहिए. यह जघन्य घटना है.  इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. यह बेईमान लोग हैं, असामाजिक तत्व हैं. पीएम खुद चार साल पहले इन्हें असामाजिक तत्व कह चुके हैं. अगर पीएम बार-बार बोलते तो यह हालात नहीं होते.

हिंदू संगठनों और गौ रक्षक दलों की पंचायत

हरियाणा के पलवल में विभिन्न संगठनों और गौ रक्षक दलों की पंचायत हुई. उस पंचायत में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पंचायत में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इसमें राजस्थान पुलिस के द्वारा किए गए मुकदमे की जांच सीबीआई से कराना सबसे अहम है. जब तक सीबीआई जांच ना हो जाए, किसी की भी गिरफ्तारी ना हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT