Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"गौरक्षक तलवार से दो फाड़ करेगा" मोनू मानेसर के समर्थन में 'महानफरती महापंचायत'

"गौरक्षक तलवार से दो फाड़ करेगा" मोनू मानेसर के समर्थन में 'महानफरती महापंचायत'

Junaid-Nasir Case: ऐसे नफरती भाषणों पर खुद Supreme court आपत्ति जता चुका है और पुलिस को चेता चुका है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>"गौरक्षक तलवार से दो फाड़ करेगा" मोनू मानेसर के समर्थन में 'महानफरती महापंचायत'</p></div>
i

"गौरक्षक तलवार से दो फाड़ करेगा" मोनू मानेसर के समर्थन में 'महानफरती महापंचायत'

(Photo- screengrab)

advertisement

राजस्थान के जुनैद और नासिर की हरियाणा में जलाकर हत्या (Junaid Nasir Murder Case) के मामले में आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में एक के बाद एक हिंदू महापंचायत हो रहे हैं जिनमें बिना किसी डर के भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं. मोनू मानेसर के लिए हरियाणा के मानेसर में आयोजित हिंदू महापंचायत के बाद बुधवार, 22 फरवरी को हथीन में भी हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया. यहां मोनू को रोकने की कोशिश करने वालों के खिलाफ हिंसा की जोरदार अपील सुनी गई. यहां तक कहा गया कि "हमें चाहे खून की नदियां भी बहानी पड़े तो भी हम राजस्थान सरकार से लड़ने के लिए तैयार हैं". पुलिस की मौजूदगी में पंचायत में वक्ताओं ने नफरती भाषण दिए.

"जो गौरक्षकों को ढोंगी कहते हैं वो सामने आए जिंदा लौट गए तो मेरा नाम बदल देना"- 

पूरे उत्तर भारत से बजरंग दल, विहिप और हिंदू सेना के 400 से अधिक सदस्यों और नेताओं ने हथीन के हिंदू पंचायत में भाग लिया. कार्यक्रम में स्थानीय लोग भी पहुंचे. यहां वक्ताओं ने पुलिस को बजरंग दल के नेता और हरियाणा गौ रक्षा टास्क फोर्स के सदस्य मोनू के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी. पंचायत का मुद्दा - मोनू मानेसर और गौ रक्षकों का समर्थन था.

इस 'महापंचायत' में बजरंग दल की नेता 'आस्था मां' ने अपने भाषण की शुरुआत "हम बहुत बड़े गुंडे हैं.. गौ माता की रक्षा के लिए गुंडे हैं तो गुंडे हैं" से की.

"जो कहते हैं हम गौ माता का ध्यान नहीं करते, जो कहते हैं हम ढोंगी हैं.. वे एक बार सामने आकर कह दें. अगर जिंदा अपने घर चले जाओ तो मेरा नाम आस्था मां नहीं"

साथ ही बजरंग दल के क्षेत्रीय महामंत्री मुनीश भारद्वाज ने यहां कहा कि "अगर कसाई गौ की हत्या करेगा और कानून अपना काम नहीं करेगा तो हमारा गौरक्षक सड़क पर आकर इनका प्रतिकार करेगा, प्रतिकार ही नहीं करेगा अपनी तलवार की धार से इनको दो फाड़ करेगा"

गौरतलब है कि इस तरह के नफरती भाषणों पर खुद सुप्रीम कोर्ट (Supreme court of India) आपत्ति जता चुका है और पुलिस को चेता चुका है.

बता दें कि मोनू मानेसर हरियाणा सरकार गोरक्षक टास्क फोर्स का हिस्सा है और इसपर जुनैद-नासिर के अपहरण का आरोप है. 16 फरवरी को भिवानी में एक बोलेरों में दो लाशें जली हुई मिली थी. इसके बाद से राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर को तलाश रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT