Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जुनैद नासिर केस के आरोपी मोनू के समर्थन में पंचायत, राजस्थान पुलिस को दी चेतावनी

जुनैद नासिर केस के आरोपी मोनू के समर्थन में पंचायत, राजस्थान पुलिस को दी चेतावनी

इस पंचायत में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू संगठनों के साथ-साथ बड़ी तादाद में ग्रामीण भी मौजूद थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>जुनैद-नासिर केस के आरोपी मोनू के समर्थन में गुरुग्राम में पंचायत&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

जुनैद-नासिर केस के आरोपी मोनू के समर्थन में गुरुग्राम में पंचायत  

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

नासिर-जुनैद केस (Junaid Nasir Murder Case) के आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में हरियाणा के गुरुग्राम में एक 'हिंदू महापंचायत' आयोजित की गई. चार घंटे तक चली इस महापंचायत में पूरे केस की सीबीआई जांच की मांग की गई और गौ रक्षकों के खिलाफ दर्ज केस को 'षड्यंत्र' करार दिया गया. पंचायत के कई वक्ताओं ने मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर राजस्थान पुलिस को चेतावनी दी.

इस पंचायत में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू संगठनों के साथ-साथ बड़ी तादाद में ग्रामीण भी मौजूद थे. पंचायत में मौजूद लोगों ने आरोप लगाया है कि राजस्थान पुलिस मनमानी कर रही है और बेवजह गौ रक्षकों को इस कांड में फंसाना चाहती है.

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

पंचायत में एक कमेटी का भी गठन किया गया है. कमेटी के मार्फत राष्ट्रपति के नाम एसीपी मानेसर को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें मांग रखी गई है कि मोनू मानेसर के परिवार और अन्य गौ रक्षकों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

इसके अलावा यदि राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर के घर पर दबिश देती है तो उससे पहले गुरुग्राम पुलिस और कमेटी को भी इसकी जानकारी दी जाए.

यदि मोनू मानेसर की गिरफ्तारी होती है तो पंचायत में यह भी निर्णय लिया गया है कि इसके खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा जो काफी आक्रोशित हो सकता है.

इस रिपोर्ट के बीच कि राजस्थान पुलिस की एक टीम मानेसर में मोनू के आवास पर छापेमारी कर रही थी. कई पंचायत सदस्यों ने दिल्ली-गुड़गांव नेशनल को कुछ देर के लिए अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस और पंचायत सदस्यों ने हस्तक्षेप किया और ट्रैफिक सामान्य किया गया.

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक महापंचायत के आयोजकों में से एक व्यक्ति कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि मोनू के खिलाफ एक झूठी एफआईआर दर्ज की गई है, क्योंकि उसने और उसकी टीम ने पशु तस्करी और उनके माफिया के गठजोड़ को तोड़ दिया है.

हमारी मांग है कि मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. बिना सबूत के केस दर्ज कर लिया गया है. घटना के समय मोनू एक होटल में था और उसने उसी का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है. इसकी गहन जांच होनी चाहिए. इसके बजाय राजस्थान पुलिस अब अवैध छापेमारी कर गोरक्षकों को परेशान कर रही है.
कुलभूषण भारद्वाज

पुलिस को धमकी

एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पटौदी से गौ रक्षा दल की सदस्य नीलम ने कहा कहा कि अगर राजस्थान पुलिस मोनू को गिरफ्तार करने के लिए मानेसर में पैर रखती है, तो वे उसी पैर पर नहीं लौटेंगे. अगर मोनू को गिरफ्तार किया गया तो हम हाईवे जाम कर देंगे. गिरफ्तारियां देंगे, जेल छोटी पड़ जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मानेसर के ओम प्रकाश ने मांग की कि गौरक्षकों के शस्त्र लाइसेंस रद्द न किए जाएं और गौरक्षकों को सुरक्षा प्रदान की जाए.
अपनी खुद की अक्षमता को छिपाने के लिए, सरकार और पुलिस ने सबसे पहले इन शस्त्र लाइसेंसों को गौ रक्षकों को प्रदान किया. आज गौरक्षक हिन्दू धर्म और गौ माता की रक्षा कर रहे हैं. इस समय जब पशु तस्करों का यह गठजोड़ हम पर निशाना साध रहा है, सरकार गौरक्षकों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की बात कर रही है. यह बहुत गलत है.
ओम प्रकाश

सुंदर सरपंच ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हमारे क्षेत्र का मोनू निःस्वार्थ भाव से पशु तस्करी को खत्म करने के लिए दिन-रात काम कर रहा है. मैं मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ रहा था कि मोनू अंडरग्राउंड हो गया है और पुलिस उसे ढूंढ रही है. क्या बात करते हो, मोनू शेर का बच्चा है, जब कहो ले आएंगे.

पंचायत सदस्यों ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर बुधवार को हथीन में एक और महापंचायत बुलाई गई है.

(इनपुट- परवेज खान)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT