advertisement
केंद्र सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता केवी विश्वनाथन और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. वे 19 मई को न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे.
बता दें, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 16 मई को सुप्रीम कोर्ट की बेंच में नियुक्त होने के लिए बार से अधिक सदस्यों की आवश्यकता का हवाला देते हुए उनकी नियुक्ति की सिफारिश की थी. विश्वनाथन बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने वाले 10वें वकील होंगे. उन्होंने कानूनी पेशे में 30 साल से अधिक समय बिताया है और कई हाई-प्रोफाइल मामलों पर काम किया है.
न्यायमूर्ति मिश्रा, वर्तमान में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, को भी सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्होंने पहले छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)