Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सत्यार्थी नहीं मनाएंगे होली, लिखा- ‘धुएं में सभी रंग काले पड़ गए’

सत्यार्थी नहीं मनाएंगे होली, लिखा- ‘धुएं में सभी रंग काले पड़ गए’

कैलाश सत्यार्थी ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर एक कविता लिखी है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने भी ऐलान कर दिया है कि वो इस बार होली का त्योहार नहीं मनाएंगे. उन्होंने कहा है कि पहली बार ऐसा होगा जब वो होली नहीं खेलेंगे. सत्यार्थी ने ये फैसला दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर लिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आग ने बस्तियों को, खुशियों को, भरोसे को और इंसानों को जिंदा जला डाला. इसीलिए सारे रंग काले पड़ चुके हैं. उन्होंने इसे लेकर एक कविता भी लिखी है.

कैलाश सत्यार्थी ने ट्विटर पर अपने होली न खेलने के फैसला का ऐलान किया. उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा,

“जीवन में पहली बार होली नहीं खेलूंगा. मेरी दिल्ली में नफरत की आग ने बस्तियों को, खुशियों को, भरोसे को और इंसानों तक को जिंदा जला डाला. धुएं में सभी रंग काले पड़ चुके हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि जल्दी ही सारे रंग अपने सौंदर्य के साथ लौट सकें और हम इंसान बन सकें. कविता में मेरे भाव”
कैलाश सत्यार्थी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सत्यार्थी ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर एक कविता भी पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उनके इंद्रधनुष को इस बार लहूलुहान कर दिया गया है. उन्होंने लिखा है-

मैं उन्हीं रंगों से सराबोर होकर

तरबतर कर डालता था तुम्हें भी

तब हम एक हो जाते थेअपनी बाहरी और भीतरी

पहचानें भूलकर

लेकिन ऐसा नहीं हो सकेगा

इस बार

सिर्फ एक रंग में रंग डालने के

पागलपन ने

लहूलुहान कर दिया है

मेरे इंद्र धनुष को

अब उसके खून का लाल रंग

सूख कर काला पड़ गया है

अनाथ हो गए मेरे बेटे के

आंसुओं की तरह

जिसकी आँखों ने मुझे

भीड़ के पैरों तले

कुचल कर मरते देखा है

जिस्म पर नाखूनों की खरोंचें और फटे कपड़े लिए

गली से भाग, जल रहे घर में जा दुबकी

अपनी ही किताबों के दम घोंटू धुएँ से

किसी तरह बच सकी

तुम्हारी बेटी के स्याह पड़ गए

चेहरे की तरह

आसमान में टकटकी लगा कर

देखते रहना मेरे दोस्त

फिर से बादल गरजेंगे

फिर से ठंडी फुहारें बरसेंगी

फिर इन्द्र धनुष उगेगा

वही सतरंगा इन्द्र धनुष

और मेरा बेटा, तुम्हारी बेटी, हमारे बच्चे

उसके रंगों से होली खेलेंगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Mar 2020,05:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT