advertisement
महाराष्ट्र के ठाणे की एक कोर्ट ने शुक्रवार, 21 जनवरी को विवादास्पद हिंदू धर्मगुरु कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को महात्मा गांधी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के एक मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
ठाणे के ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) एस वी मेटिल पाटिल ने आदेश पारित कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.
कालीचरण महाराज को गुरुवार, 20 जनवरी की शाम ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया और शुक्रवार सुबह उसे एक कोर्ट में पेश किया गया.
पिछले साल 26 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के खिलाफ की विवादित टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया.
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड द्वारा महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी के संबंध में दर्ज शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किए जाने के बाद नौपाड़ा पुलिस ने कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)