ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालीचरण महाराज खजुराहो से गिरफ्तार,धर्म संसद में गांधी जी को कहा था अपशब्द

Kalicharan Maharaj ने रायपुर धर्म संसद में खुलकर नाथुराम गोडसे की तारीफ की थी

छोटा
मध्यम
बड़ा

रायपुर पुलिस ने 'धर्म संसद' में महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानित करने वाले कथित भड़काऊ भाषण के लिए मध्य प्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ रायपुर के टिकरापारा थाने में मामला दर्ज किया गया था.

रायपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कालीचरण महाराज मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 किमी दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के मकान में रह रहा था. रायपुर पुलिस ने आज सुबह 4 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया. देर शाम तक आरोपी को लेकर पुलिस टीम रायपुर पहुंचेगी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई आपत्ति

कालीचरण की गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है, उन्होंने कहा कि कालीचरण की जो गिरफ्तारी हुई है उस पर हमें आपत्ति है, संघीय नियम बिल्कुल ये इजाजत नहीं देती है. मध्य प्रदेश पुलिस को बगैर जानकारी दिए गिरफ्तारी करना यह गलत है.मैंने मध्य प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि छत्तीसगढ़ डीजीपी से इसको लेकर बात करें.

संत कालीचरण दास ने दिया था विवादित बयान

बता दें कि संत कालीचरण दास ने रायपुर धर्म संसद में खुलकर नाथुराम गोडसे की तारीफ की थी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहे थे. धर्म संसद का वीडियो सामने आने के बाद रायपुर के पूर्व महापौर प्रमोद दूबे की शिकायत पर थाना टिकरापारा में कालीचरण दास के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. कालीचरण के विवादित बयान की खूब आलोचना हुई थी, लोगों उसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×