Some of the elements in this story are not compatible with AMP. To view the complete story, please click here
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई LIVE: आग में झुलसकर 15 की मौत, CM फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

मुंबई LIVE: आग में झुलसकर 15 की मौत, CM फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

इमारत में मौजूद मोजोस लॉउंज नाम के रेस्टोबार में बीती रात करीब साढ़े 12 बजे ये भीषण आग लग गई.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
गुरुवार आधी रात कमला मिल्स में भीषण आग गई
i
गुरुवार आधी रात कमला मिल्स में भीषण आग गई
(फोटो: ANI)

advertisement

हादसे से पहले कुछ इस तरह चल रहा था बर्थडे पार्टी का जश्न

कमला मिल कंपाउंड हादसे के लिए लापरवाही जिम्मेदारः मुंबई बीजेपी चीफ

कमला मिल कंपाउंड हादसे के पीछे लापरवाही को जिम्मेदार माना जा रहा है. मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार का कहना है कि कमला मिल कंपाउंड में आवंटित किए गए फ्लोर स्पेस इंडेक्स (FSI) से दस फीसदी ज्यादा जगह इस्तेमाल की गई थी.

शेलार ने कहा है कि यह भयावह हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह बीएमसी कमिश्नर से मिलकर जांच की मांग करेंगे.

BMC ने साल 2016 में दिया था one Above रेस्टोरेंट को लाइसेंस

बीएमसी ने आग में जलकर खाक हुए One Above रेस्टोरेंट को साल 2016 में लाइसेंस दिया था. लेकिन साल 2017 की शुरुआत से ही बीएमसी ने इस रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया था.

One Above रेस्टोरेंट के पास लाइसेंस तो था लेकिन यह टैरेस पर ओपन रेस्टोरेंट के लिए नहीं था. फिलहाल बीएमसी फायर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रहा है. जांच के बाद बीएमसी एक बार फिर रेस्टोरेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

आग लगने से पहले का वीडियो

BMC पर उठे सवाल

बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कमला मिल्स में हुई मौतों के लिए बीएमसी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, बीएमसी की आंखें कब खुलेंगी?

कमला मिल्स कंपाउंड के बारे में एक स्थानीय युवक मंगेश कसारकर ने इसी साल 7 अक्टूबर को BMC से शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि यहां गैर कानूनी कंस्ट्रक्शन और फायर नियमों का उल्लंघन हो रहा है. लेकिन, इसके बावजूद इसके BMC ने कोई करवाई नहीं की.

(फोटो: रौनक कुकड़े)

KEM अस्पताल से क्विंट की रिपोर्ट

भगदड़ जैसे हालात थे: प्रत्यक्षदर्शी

मृतक पोती के दादा ने रेस्टोरेंट पर लगाया लापरवाही का आरोप

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुखा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई में हुए इस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने मृतकों के परिवार वालों के सांत्वना दी और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. साथ ही राष्ट्रपति ने फायर बिग्रेड और बचाव कार्य में लगे लोगों के काम की सराहना की. वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि वो मुंबई की आग वाली घटना से काफी दुखी हैं. उन्होंने भी सांत्वना देते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.

वहीं आदित्य ठाकरे ने कहा है कि सुरक्षा के मानकों का सही से पालन ने करने पर BMC मुश्किल में आ सकती है.

तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर

खतरे से बाहर घायलों की स्थिति

KEM अस्पताल के डीन अविनाश सूपे ने बताया कि अाग में घायल सभी 12 पीड़ित अब खतरे से बाहर हैं.

वहीं, डॉक्टर राजेश देरे ने बताया कि पोस्टमार्टम में सामने आया कि 14 की मौत दम घुटने के कारण हुई.

रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ FIR

पुलिस ने कपाउंड के रेस्टोरेंट ‘1 Above’ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. IPC की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी रेस्टोरेंट से आग शुरू हुई और बाकी दो बार्स Mojosऔर London Taxi में आग लगी.

पीड़ितों की लिस्ट

फायर ऑफिसर कर रहे जांच

कमला मिल्स में कई बड़े न्यूज चैनलों के दफ्तर

इस जगह पर कई न्यूज चैनल जैसे Mirror Now, Times Now, ET Now और एंटरटेनमेंट चैनल ZOOM का दफ्तर भी है. इन सभी चैनलों की ट्रांसमिशन डिश को नुकसान पहुंचा है. Times Now के मुताबिक ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.

देखिए ग्राउंड जीरो से क्विंट की रिपोर्ट.

घायलों को नजदीक के KEM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां(फोटो: Twitter)

इमारत में मौजूद मोजोस लॉउंज नाम के रेस्टोबार में बीती रात करीब साढ़े 12 बजे भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को भागने का भी मौका नहीं मिला. कई लोग अंदर फंसे हुए थे. इन्हें घटना के तुरंत बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्कयू कर केईएम अस्पताल पहुंचाया, हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. चश्मदीद के मुताबिक आग लगने से पहले धमाका भी हुआ था, धीरे-धीरे आग बाहर तक फैल गई और लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला.

कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग, 15 मरे

(फोटो: Twitter)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Dec 2017,06:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT