advertisement
कमला मिल कंपाउंड हादसे के पीछे लापरवाही को जिम्मेदार माना जा रहा है. मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार का कहना है कि कमला मिल कंपाउंड में आवंटित किए गए फ्लोर स्पेस इंडेक्स (FSI) से दस फीसदी ज्यादा जगह इस्तेमाल की गई थी.
शेलार ने कहा है कि यह भयावह हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह बीएमसी कमिश्नर से मिलकर जांच की मांग करेंगे.
बीएमसी ने आग में जलकर खाक हुए One Above रेस्टोरेंट को साल 2016 में लाइसेंस दिया था. लेकिन साल 2017 की शुरुआत से ही बीएमसी ने इस रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया था.
One Above रेस्टोरेंट के पास लाइसेंस तो था लेकिन यह टैरेस पर ओपन रेस्टोरेंट के लिए नहीं था. फिलहाल बीएमसी फायर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रहा है. जांच के बाद बीएमसी एक बार फिर रेस्टोरेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कमला मिल्स में हुई मौतों के लिए बीएमसी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, बीएमसी की आंखें कब खुलेंगी?
कमला मिल्स कंपाउंड के बारे में एक स्थानीय युवक मंगेश कसारकर ने इसी साल 7 अक्टूबर को BMC से शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि यहां गैर कानूनी कंस्ट्रक्शन और फायर नियमों का उल्लंघन हो रहा है. लेकिन, इसके बावजूद इसके BMC ने कोई करवाई नहीं की.
मृतक पोती के दादा ने रेस्टोरेंट पर लगाया लापरवाही का आरोप
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई में हुए इस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने मृतकों के परिवार वालों के सांत्वना दी और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. साथ ही राष्ट्रपति ने फायर बिग्रेड और बचाव कार्य में लगे लोगों के काम की सराहना की. वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि वो मुंबई की आग वाली घटना से काफी दुखी हैं. उन्होंने भी सांत्वना देते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.
वहीं आदित्य ठाकरे ने कहा है कि सुरक्षा के मानकों का सही से पालन ने करने पर BMC मुश्किल में आ सकती है.
KEM अस्पताल के डीन अविनाश सूपे ने बताया कि अाग में घायल सभी 12 पीड़ित अब खतरे से बाहर हैं.
वहीं, डॉक्टर राजेश देरे ने बताया कि पोस्टमार्टम में सामने आया कि 14 की मौत दम घुटने के कारण हुई.
पुलिस ने कपाउंड के रेस्टोरेंट ‘1 Above’ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. IPC की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी रेस्टोरेंट से आग शुरू हुई और बाकी दो बार्स Mojosऔर London Taxi में आग लगी.
इस जगह पर कई न्यूज चैनल जैसे Mirror Now, Times Now, ET Now और एंटरटेनमेंट चैनल ZOOM का दफ्तर भी है. इन सभी चैनलों की ट्रांसमिशन डिश को नुकसान पहुंचा है. Times Now के मुताबिक ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.
देखिए ग्राउंड जीरो से क्विंट की रिपोर्ट.
इमारत में मौजूद मोजोस लॉउंज नाम के रेस्टोबार में बीती रात करीब साढ़े 12 बजे भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को भागने का भी मौका नहीं मिला. कई लोग अंदर फंसे हुए थे. इन्हें घटना के तुरंत बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्कयू कर केईएम अस्पताल पहुंचाया, हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. चश्मदीद के मुताबिक आग लगने से पहले धमाका भी हुआ था, धीरे-धीरे आग बाहर तक फैल गई और लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)