ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई LIVE: आग में झुलसकर 15 की मौत, CM फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

इमारत में मौजूद मोजोस लॉउंज नाम के रेस्टोबार में बीती रात करीब साढ़े 12 बजे ये भीषण आग लग गई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हादसे से पहले कुछ इस तरह चल रहा था बर्थडे पार्टी का जश्न

1:40 PM , 29 Dec

कमला मिल कंपाउंड हादसे के लिए लापरवाही जिम्मेदारः मुंबई बीजेपी चीफ

कमला मिल कंपाउंड हादसे के पीछे लापरवाही को जिम्मेदार माना जा रहा है. मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार का कहना है कि कमला मिल कंपाउंड में आवंटित किए गए फ्लोर स्पेस इंडेक्स (FSI) से दस फीसदी ज्यादा जगह इस्तेमाल की गई थी.

शेलार ने कहा है कि यह भयावह हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह बीएमसी कमिश्नर से मिलकर जांच की मांग करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:05 PM , 29 Dec

BMC ने साल 2016 में दिया था one Above रेस्टोरेंट को लाइसेंस

बीएमसी ने आग में जलकर खाक हुए One Above रेस्टोरेंट को साल 2016 में लाइसेंस दिया था. लेकिन साल 2017 की शुरुआत से ही बीएमसी ने इस रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया था.

One Above रेस्टोरेंट के पास लाइसेंस तो था लेकिन यह टैरेस पर ओपन रेस्टोरेंट के लिए नहीं था. फिलहाल बीएमसी फायर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रहा है. जांच के बाद बीएमसी एक बार फिर रेस्टोरेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

12:32 PM , 29 Dec

आग लगने से पहले का वीडियो

11:13 AM , 29 Dec

BMC पर उठे सवाल

बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कमला मिल्स में हुई मौतों के लिए बीएमसी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, बीएमसी की आंखें कब खुलेंगी?

कमला मिल्स कंपाउंड के बारे में एक स्थानीय युवक मंगेश कसारकर ने इसी साल 7 अक्टूबर को BMC से शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि यहां गैर कानूनी कंस्ट्रक्शन और फायर नियमों का उल्लंघन हो रहा है. लेकिन, इसके बावजूद इसके BMC ने कोई करवाई नहीं की.

इमारत में मौजूद मोजोस लॉउंज नाम के  रेस्टोबार में बीती रात करीब साढ़े 12 बजे ये भीषण आग लग गई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 29 Dec 2017, 6:45 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×