advertisement
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं. हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रेल मंत्री को इसके लिए घेरा है. वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात भी की.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "उन्हें (रेलवे मंत्रालय) यात्री सुविधाओं की परवाह नहीं है. उन्हें रेलवे अधिकारियों, रेलवे इंजीनियरों, रेलवे तकनीकी कर्मचारियों और श्रमिकों की भी परवाह नहीं है. वे भी संकट में हैं. उनकी पुरानी पेंशन वापस ले ली गई है. मैं पूरी तरह से रेलवे कर्मचारियों और रेलवे अधिकारियों के साथ हूं, लेकिन इस सरकार को सिर्फ चुनाव से मतलब है. चुनाव में धांधली कैसे की जाए. मुझे लगता है कि उन्हें शासन के लिए अधिक समय देना चाहिए, न कि बयानबाजी के लिए.''
ममता बनर्जी ने आगे कहा, "जब मैं रेल मंत्री थी, तब मैंने 2-3 बड़ी रेल दुर्घटनाएं देखीं, उसके बाद मैंने यह सुनिश्चित किया कि टक्कर-रोधी उपकरण तैयार किया जाए और चालू किया जाए. उसके बाद ट्रेनों का टकराव बंद हो गया. आज रेलवे में क्या हो रहा है, कोई नहीं जानता. रेलवे मंत्रालय में कई मुद्दे हैं. अलग रेलवे बजट बंद कर दिया गया है और इस विभाग को अब पर्याप्त महत्व नहीं मिल रहा है. मैं रेलवे का A-Z जानती हूं, नए मेट्रो और रेलवे स्टेशनों के लिए कुछ भी नया नहीं किया गया है. मेरे समय में 2020 का विजन देखें, मैंने हर चीज के लिए पैसा दिया."
वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी की ओर से हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. सभी घायलों के स्वस्थ लाभ की प्रार्थना करते हैं. पिछले 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में जो वृद्धि हुई है वो केंद्र सरकार की रेलवे के प्रति कुप्रबंधन और लापरवाही का नतीजा है."
हुड्डा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, "एक जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर हम इस लापरवाही पर सवाल उठाते रहेंगे और संसद में भी सरकार से जवाब मांगेंगे. इसके साथ ही जैसा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने अपने बयानों में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे राहत कार्यों में यथासंभव योगदान दें."
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. इसकी घोषणा रेल मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है.
उन्होंने सोमवार को एक्स पर लिखा, ''पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी; मृत्यु की स्थिति में 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से चोटिल को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined