advertisement
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेसी' की रिलीज तारीख को फिर से टाल दिया गया है. बुधवार (15 मई) को उनके प्रोडक्शन बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स ने एक बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और देश की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक्ट्रेस प्राथमिकता देती है.' एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई थीं, जिसके बाद फैंस की नजरें उनके राजनीतिक करियर पर बनी हुई हैं.
मणिकर्णिका फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “हमारे दिल हमारी रानी कंगना रनौत के लिए प्यार से भरे हुए हैं. चूंकि वह राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और देश की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देती है, इसलिए हमारी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज की तारीख टाल दी गई है. हम आपको जल्द ही एक नई रिलीज डेट के साथ अपडेट करने का वादा करते हैं. आपके लगातार सहयोग के लिए धन्यवाद."
जानकारी के अनुसार, यह तीसरी बार है जब 'इमरजेंसी' पोस्टपोन हुई है. पहले फिल्म अक्टूबर 2023 में रिलीज होने वाली थी. इसके बाद फिल्म को 24 नवंबर 2023 को रिलीज करने का प्लान बनाया गया था ताकि फिल्म 'गणपत' से क्लैश ना हो. इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट 14 जून रखी गई, लेकिन अब फिर डेट पोस्टपोन हो गई है.
यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)