Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कानपुर का 'मेट्रो मैन' कौन? SP-BJP में छिड़ी नाम और काम की ‘जंग’

कानपुर का 'मेट्रो मैन' कौन? SP-BJP में छिड़ी नाम और काम की ‘जंग’

योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन का उद्घाटन किया तो सपाइयों ने कहा हमारे काम का ले रहे श्रेय.

विवेक मिश्रा
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>कानपुर मेट्रो अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ</p></div>
i

कानपुर मेट्रो अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

कानपुर अब मेट्रो सिटी (Kanpur Metro) हो गया है लेकिन चर्चा ये है कि ‘मेट्रो मैन’ कौन है? समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में श्रेय को लेकर जंग छिड़ी है. 10 नवंबर को जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन का उद्घाटन किया तो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज करते हुए ट्वीट किया और सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मेट्रो के लिए थैंक्स अखिलेश के पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और दावा कर रहे थे कि कानपुर को मेट्रो की देन समाजवादी पार्टी की है. इस अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि, ‘कानपुर मेट्रो’ स्थानीय निवासियों के लिए सपा की एक ऐसी सौगात है जो परिवहन का एक नया इतिहास लिखेगी. कानपुर को फिर से समृद्ध बनाने के लिए इसका योगदान क्रांतिकारी साबित होगा. शुक्र बस इतना है कि इसका झूठा श्रेय लेने वालों ने ‘हरी झंडी’ का रंग नहीं बदला.

श्रेय लेने के इन दावों की हकीकत जानने के लिए ये देखना होगा कि आखिर इस मेट्रो के काम में कब क्या हुआ.

  • मार्च 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार ने चरण-1 डीपीआर को मंजूरी दी थी, तब अखिलेश यादव यूपी के सीएम थे.

  • अक्टूबर 2016 में परयोजना को केंद्र की मंजूरी मिली, तब भी अखिलेश यादव की सरकार थी

  • इसके बाद तत्कालीन शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू और अखिलेश यादव बृजेंद्र स्वरूप पार्क में परियोजना की आधारशिला रखी

  • जुलाई 2017 में फेज-1 के लिए सिविल वर्क शुरू हुआ तब तक यूपी में सरकार बदल चुकी थी और सत्ता में बीजेपी आ गई थी

  • सितंबर 2017 में केंद्र ने डीपीआर में बदलाव की मांग की और दिसंबर में नई डीपीआ तैयार हो गई

  • मार्च 2018 में प्रदेश कैबिनेट ने कानपुर मेट्रो परियोजना को मंजूरी दी

  • जून 2018 में वित्त मंत्रालय ने कानपुर मेट्रो को सैद्धांतिक मंजूरी दी

  • सितंबर 2018 में केंद्र सरकार को डीपीआर भेजी गई

  • फरवरी 2019 में प्रारंभिक कार्य शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार ने अपने बजट में 175 करोड़ रुपये आवंटित किए

  • मार्च 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर मेट्रो परियोजना की आधारशिला फिर से रखी

  • नवंबर 2019 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो के लिए सिविल वर्क का उद्घाटन किया

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने फरवरी 2020 में कानपुर मेट्रो फेज-1 के लिए 358 करोड़ रुपये आवंटित किए

  • 2021 फरवरी में उत्तर प्रदेश बजट 2021-22 में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 597 करोड़ रुपये आवंटित किए गए

  • मई में कानपुर मेट्रो के 8.62 किलोमीटर लंबे अंडरग्राउंड सेक्शन का शुरुआती काम शुरू

  • जून में UPMRC ने प्राथमिकता के लिए IIT कानपुर से कल्याणपुर रेलवे स्टेशन तक लगभग एक किमी के ट्रैक बिछाने का काम पूरा किया

  • अब IIT कानपुर से मोतीझील तक 9 km के काम का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ खुद 10 नवंबर 2021 को करके गए हैं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कानपुर मेट्रो की कुल लागत कितनी?

कानपुर मेट्रो परियोजना की अनुमानित लागत 11,076.48 करोड़ रुपये है. इस परियोजना के पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है. नई मेट्रो रेल परियोजना से करीब 40 लाख लोगों के लाभान्वित होने की उम्मीद जताई जा रही है.

सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

समाजवादी कार्यकर्ताओं ने उस वक्त सीएम योगी का विरोध किया जब वो मेट्रो का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान काले गुब्बारे उड़ाकर मुख्यमंत्री का विरोध कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल से हटाया. विरोध प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि मेट्रो परियोजना अखिलेश सरकार की देन है, योगी सरकार इसका झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT