advertisement
कानपुर में हिंसा (Kanpur Riots) भड़काने के आरोप में जिला बीजेपी (BJYM) नेता हर्षित श्रीवास्तव "लाला" (Harshit Srivastava Lala) को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीजेपी युवा मोर्चा नेता के खिलाफ कर्नलगंज थाना में IPC की धारा 153ए, 295ए और 507 तथा आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था. कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने जानकारी दी कि गिरफ्तार हर्षित श्रीवास्तव ने ट्विटर पर विवादस्पद पोस्ट शेयर किया था.
मालूम हो कि 3 जून को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 50 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने जानकारी दी कि पुलिस ने पिछले 24 घंटे में कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कानपुर शहर के काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस ने पुलिस पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "90-95 फीसद मुसलमानों की गिरफ्तारियां हो रही हैं तो 2-4 फीसद हिन्दुओं की हो रही हैं. कानपुर में हुए उपद्रव में सिर्फ मुस्लिम ही मुजरिम नहीं है."
कानपुर पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में घंटों सीसीटीवी और वीडियो फुटेज खंगालने के बाद सोमवार को 40 लोगों की तस्वीरें जारी की थीं.
पुलिस ने घोषणा की है कि इन 40 लोगों के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले लोगों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
मालूम हो कि कानपूर में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में बंद बुलाया गया था. लेकिन कथित तौर पर जबरदस्ती दुकान बंद कराने के मुद्दे पर परेड चौक में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़पों और पथराव की घटना हुई. इसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.
(इनपुट- विवेक)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)