Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Kanpur: पत्नी-बेटे को कैद कर- पुलिस पर 30 राउंड की फायरिंग, 3 पुलिसकर्मी घायल

Kanpur: पत्नी-बेटे को कैद कर- पुलिस पर 30 राउंड की फायरिंग, 3 पुलिसकर्मी घायल

Kanpur घटनास्थल पर पुलिस के साथ आरआरएफ को भी तैनात किया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Kanpur में सनकी युवक की फायरिंग में एक दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मी जख्मी</p></div>
i

Kanpur में सनकी युवक की फायरिंग में एक दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मी जख्मी

(फोटो : iStock)

advertisement

कानपुर (Kanpur) के चकेरी में दिन दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing Incident in Kanpur) से दहशत फैल गयी. एक व्यक्ति ने अंधाधुन फायरिंग की, जिसमें एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

यह मामला चकेरी के श्याम नगर सी ब्लाक इलाके का है जहां शेयर मार्केट कारोबारी राजकुमार दुबे का अपने बेटे और बहू से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर रविवार को कहासुनी बढ़ गयी थी. सनकी मिजाज के राजकुमार दुबे ने बेटे सिद्धांत और उसकी पत्नी को घर के कमरे में कैद कर दिया जिसके बाद बेटे और बहू ने 112 हेल्पलाइन पर सूचना कर पुलिस को मदद के लिए बुला लिया.

पुलिस के पहुंचने से आग बबूला हुए राजकुमार दुबे ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया जिसमें पुलिस के एक दरोगा और दो सिपाहियों को छर्रे लग गए.

इसके बाद पुलिस कर्मियों ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया जिसके बाद राजकुमार दुबे ने एक के बाद एक लगभग 30 राउंड की फायरिंग की. दिन दहाड़े अचानक हुई गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी.

घटना के बाद पड़ोस के लोग अपने घरों में छुप गए. लगभग डेढ़ घंटे चले घटनाक्रम के बाद आखिर कार पुलिस ने आरोपी राजकुमार को काबू कर लिया. इस दौरान एसीपी कैंट और डीसीपी पूर्वी लगातार आरोपी से बात करते रहे जो कि अपनी छत पर बंदूक के साथ मौजूद था.

पुलिस की सूझबूझ की वजह से गोलीकांड में किसी की जान नही गयी वरना जितने फायर सनकी राजकुमार ने किए थे श्याम नगर में भी बिकरु जैसा कांड हो सकता था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके अपने साथ पूछताछ के लिए ले गयी, जबकि उसके बेटे और बहू से अलग पूछताछ में जुटी है ताकि घटना की पृष्ठभूमि को जाना जा सके. घटनास्थल पर पुलिस के साथ आरआरएफ को भी तैनात किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT