advertisement
कांग्रेस के सीनियर नेता डॉक्टर कर्ण सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मूर्ति के बगल में सीता की मूर्ति भी लगनी चाहिए. दरअसल, योगी सरकार ने अयोध्या में सरयू किनारे श्रीराम की 221 मीटर ऊंची मूर्ति लगाने का ऐलान किया है.
कर्ण सिंह ने योगी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की ऊंचाई थोड़ी कम करके, उनके साथ में सीता की मूर्ति भी लगाई जाए.
कर्ण सिंह का कहना है कि मिथिला में जन्मी सीता की उतनी ही बड़ी मूर्ति लगनी चाहिए. उन्होंने दलील दी है कि श्रीराम के साथ सीता भी उनके साथ जंगल-जंगल घूमीं और तमाम कष्ट सहे. इसलिए वो भी महानता की मूर्ति हैं. ऐसा करने से सीता को हजारों साल बाद अयोध्या में सही स्थान मिल सकेगा.
उन्होंने सलाह दी है कि अगर इसमें दिक्कत हो, तो श्रीराम की मूर्ति की लंबाई आधी करके दोनों की मूर्तियां लगाई जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें - CM योगी का ऐलान- अयोध्या में राम की ‘दर्शनीय मूर्ति’ लगाएंगे
कर्ण सिंह का यह खत ऐसे समय आया है, जब योगी आदित्यनाथ बुधवार को ही नेपाल के जनकपुरधाम पहुंचे थे. यहां वे सीता-राम विवाह के स्वयंवर कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस मौके पर अयोध्या और जनकपुर के संबंध अटूट बताते हुए योगी ने कहा था कि नेपाल से भारत का मधुर संबंध कायम रहेगा.
ये भी पढ़ें - मोदी और योगी, दोनों के ये नारे लोगों की जुबान पर नहीं चढ़े
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)