ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM योगी का ऐलान- अयोध्‍या में राम की ‘दर्शनीय मूर्ति’ लगाएंगे

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ अयोध्‍या के दौरे पर लगातार बयान देकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ अयोध्‍या के दौरे पर लगातार बयान देकर सुर्खियों में बने हुए हैं. योगी ने दौरे के दूसरे दिन दिवाली के मौके पर राम की प्रतिमा को लेकर खुलासा किया है. उन्‍होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम की एक 'दर्शनीय मूर्ति' स्थापित हो, इसके बारे में चर्चा की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम की मूर्ति के लिए जगह भी देखी

योगी ने प्‍लान के बारे में मीडिया से कहा कि राम की 'पूजनीय मूर्ति' मंदिर के भीतर होगी, लेकिन 'दर्शनीय मूर्ति' दूसरी होगी, जो अयोध्‍या की पहचान बन सके. उन्‍होंने ये भी कहा कि मूर्ति स्थापित करने के लिए एक-दो जगह भी देखी गई है. सीएम ने कहा:

‘’हम वो सारे इंतजाम करेंगे, जिससे आस्‍था का सम्‍मान भी हो और अयोध्‍या की पहचान बन सके.’’

इससे पहले ऐसी खबर आ चुकी है कि योगी आदित्यनाथ अयोध्‍या में सरयू तट पर श्रीराम की विशाल प्रतिमा बनाना चाहते हैं. चर्चा है कि ये प्रतिमा 150 मीटर ऊंची होगी और कांसे से बनी होगी.

दिवाली पर बदला फैजाबाद का नाम

एक दिन पहले, छोटी दिवाली पर योगी आदित्‍यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्‍या किए जाने का ऐलान किया था.

इस मौके पर योगी ने कहा था:

अयोध्या हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है. अयोध्या की पहचान भगवान श्रीराम से है. आज से फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या होगा.

राम के नाम पर एयरपोर्ट, दशरथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज

सीएम योगी ने राम के नाम पर एयरपोर्ट बनाने का वादा कर चुके हैं. योगी ने राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज बनाने का भी ऐलान किया. उन्‍होंने ये भी कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×