कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव का आज रिजल्ट आने वाला है.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
बीजेपी और कांग्रेस की हर कीमत पर कर्नाटक जीतने की कोशिश
(फोटो: द क्विंट)
✕
advertisement
कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं. बता दें कि 12 मई को चुनाव हुए थे. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 112 सीटों की जरूरत होगी.
Karnataka चुनाव Results आने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए Congress और BJP जैसी बड़ी पार्टियों के लिए बड़ा इम्तेहान है.
साल 2013 में कांग्रेस ने BJP और JD(S) को हराकर कर्नाटक के सत्ता में वापसी की थी.
बता दें कि 12 मई को वोटिंग के बाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने दलित को सीएम बनाए जाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने किसी दलित उम्मीदवार के लिए सीएम पद छोड़ने की बात कही.
Karnataka Election result से जुड़े ये हैं रुझान
रुझानों में BJP को बढ़त,कांग्रेस नंबर दो पर
9 बजकर 35 मिनट पर बीजेपी 96 सीटों पर तो कांग्रेस 61 सीटों पर आगे चल रही थी.
रुझानों से लगता है कांग्रेस का लिंगायत कार्ड नहीं चला
लिंगायत के दबदबे वाली ज्यादातर सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे
देवेगौड़ा के दोनों बेटे कुमारस्वामी और रेवेन्ना आगे
सिद्धारमैया बादामी और चांमुडेश्वरी से कभी आगे कभी पीछे
सिद्धरमैया के बेटे यतींद्र वरुणा सीट से आगे
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत का बड़ा संकेत
कांग्रेस ने कर्नाटक में सभी विकल्प खुले, सहयोगियों के लिए दरवाजे खुले
कांग्रेस नेता ने EVM पर उठाया सवाल
11 बजकर 15 मिनट पर सीएम सिद्धारमैया बादामी और चामुंडेश्वरी सीट से पीछे
शिकारीपुरा से बीएस येदियुरप्पा जीते
वोट शेयर के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ा
शाम 6 बजे BJP संसदीय बोर्ड की बैठक, PM मोदी भी होंगे शामिल
Karnataka Results | बड़े चेहरों में कौन जीता, कौन हारा?
जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर और चन्नापाटना दोनों सीट पर जीत हासिल की.
चामुंडेश्वरी से हारे सीएम सिद्धारमैया, जेडीएस के जीटी देवगौड़ा ने 30 हजार वोटों से हराया.
बीजेपी के सीएम कैंडिडेट बीएस येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से जीते
वरुणा सीट से सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र 50 हजार वोटों से जीते
EVM पर उठा सवाल
कर्नाटक कांग्रेस के नेता मोहन प्रकाश ने चुनाव नतीजों को लेकर ईवीएम पर सवाल उठाया है. मोहन प्रकाश ने कहा, ‘मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं. देश में ऐसी कोई भी पार्टी नहीं है, जिसके ईवीएम पर सवाल नहीं उठाया. यहां तक कि बीजेपी भी पहले ईवीएम पर सवाल उठाती थी. अब जब सभी पार्टियां ईवीएम पर सवाल उठा रहीं हैं, तो फिर बीजेपी को बैलट से इलेक्शन कराने में क्या दिक्कत है?’