राज्यपाल से मिले येदियुरप्पा, सरकार बनाने का दिया प्रस्ताव
बीजेपी विधायक दल की मीटिंग के बाद बीएस येदियुरप्पा और प्रकाश जावड़ेकर कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला से मिले. येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मिलने के बाद कहा, “हमने अपना सरकार बनाने का प्रस्ताव राज्यपाल के सामने रख दिया है. उन्होंने (राज्यपाल) कहा है कि वह इस बारे में जल्द फैसला लेंगे.”
जेडीएस-कांग्रेस की मीटिंग खत्म
सरकार गठन को लेकर जेडीएस-कांग्रेस की मीटिंग खत्म हो गई है. मीटिंग के नतीजों की ओर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
कांग्रेसी नेताओं के साथ एचडी कुमारस्वामी की मीटिंग
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कांग्रेस के सीनियर नेताओं से मुलाकात करने बेंगलुरु के अशोका होटल पहुंचे हैं. कांग्रेस के नेताओं में सिद्धारमैया, गुलाम नबी आजाद, डीके शिवकुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हैं.
Karnataka Election Results | मोदी ने दिल्ली में कार्यकर्ताओं को बधाई दी, विपक्ष पर हमला
कर्नाटक की जीत के बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया, नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में उन्होंने कर्नाटक में पार्टी की जीत पर खुशी जताई लेकिन वाराणसी में पुल गिरने से लोगों की मौत पर दुख भी जताया. पीएम ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा-
- कर्नाटक की जीत अभूतपूर्व जीत है
- कर्नाटक की जनता ने गुमराह करने वालों को जवाब दिया है
- विपक्ष ने अफवाह फैलाई कि बीजेपी हिन्दी भाषी क्षेत्र की पार्टी
- लेकिन कर्नाटक की जनता ने अफवाह फैलाने वालों को जवाब दे दिया
- मोदी ने पश्चिम बंगाल में हिंसा की निंदा की
- कहा- वहां तालाबों से भी बैलेट बॉक्स निकले हैं
- मोदी ने कहा, बीजेपी एक मात्र लोकतांत्रिक पार्टी
- कहा - बीजेपी कर्नाटक की विकास यात्रा को रौंदने नहीं देगी
Karnataka Election Results | अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की पीठ भी थपथपाई. खास-खास बातों पर एक नजर:
- मोदी जी के विकास यात्रा को भारत के हर कोने से समर्थन मिला
- मोदी जी की अगुवाई में देश में बीजेपी की यह 14वीं जीत है
- कर्नाटक में हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे
- कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को हराया है
- कांग्रेस की आधी कैबिनेट हारकर घर बैठी है
- कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में जातिवाद की राजनीति की
- हम 2019 में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे