Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Karnataka: हिजाब बैन,कुरान पर बयान से विवादों में रहे शित्रा मंक्षी की करारी हार

Karnataka: हिजाब बैन,कुरान पर बयान से विवादों में रहे शित्रा मंक्षी की करारी हार

कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी सरकार में शिक्षा मंक्षी रहे बीसी नागेश को 17,652 वोटों से हरा दिया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>शित्रा मंक्षी बीसी नागेश हारे</p></div>
i

शित्रा मंक्षी बीसी नागेश हारे

Quint Hindi

advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए वो दौर शुरू हो चुका है जब उसे मंथन करना जरूरी हो गया है. ये चुनाव पार्टी को सबक और सबब दोनों देकर गया है. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी सरकार में शिक्षा मंक्षी रहे बीसी नागेश को 17,652 वोटों से हरा दिया. बीसी नागेश कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर चर्चा में आए थे.

कर्नाटक में हिजाब विवाद से आए चर्चा में

नागेश बीजेपी की बसवराज बोम्मई की सरकार में विवादों में रहे थे. उन्होंने कर्नाटक बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों के हिजाब पहनकर आने पर रोक लगा दी थी. कुछ मुस्लिम लड़कियों ने सरकार से पत्र लिखकर अनुमति भी मांगी थी, लेकिन उनको हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी गई. बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था.स्कूल में शिक्षक के एक बच्चे को 'कसाब' कहने पर भी उन्होंने कहा था कि यह इतनी बड़ी बात नहीं है.

बीसी नागेश का विवादों से काफी पुराना नाता रहा है, हिजाब मामले पर अडे़ रहने के बाद नागेश ने कुरान और बाइबिल जैसी धार्मिक किताबों को लेकर भी बड़ा बयान दिया था. अपने बयान में बीसी नागेश ने कहा - बाइबिल और कुरान जैसे मज़हबी किताबों की भगवद गीता से तुलना नहीं की जा सकती है.

2021 में, नागेश को बसवराज बोम्मई के मंत्रालय में शामिल किया गया और उन्हें प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बनाया गया

बता दें, चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 135 सीटों के साथ राज्य में सबसे बड़ा दल बना है और अभी वो एक सीट पर आगे हैं. जबकि बीजेपी को 65 सीटों पर जीत मिली है और जेडीएस 19, सर्वोदय कर्नाटक पक्ष और कल्याण राज्य प्रगति पक्ष एक-एक और निर्दलीय को दो सीट पर जीत मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT