Home News India 'बजरंगबली ने संजीवनी कांग्रेस को दी': कर्नाटक के नतीजों पर अखबारों ने क्या लिखा?
'बजरंगबली ने संजीवनी कांग्रेस को दी': कर्नाटक के नतीजों पर अखबारों ने क्या लिखा?
Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस के खाते में 135 सीटें आई हैं. वहीं बीजेपी मात्र 66 सीटों पर सिमट गई है.
मोहन कुमार
भारत
Published:
i
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर देश के प्रमुख अखबारों में क्या छपा?
(फोटो: क्विंट)
✕
advertisement
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023) में कांग्रेस ने प्रचंड जीत दर्ज की है. प्रदेश की 224 विधानसभा सीटों में से 135 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. वहीं BJP सिर्फ 66 सीटों पर सिमट गई है. पिछले 34 साल में राज्य में कांग्रेस की यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले साल 1989 में कांग्रेस ने 178 सीटें जीती थीं. कर्नाटक में हार के साथ ही दक्षिण के राज्यों से बीजेपी का सफाया भी हो गया है. आइए देखते हैं कि कांग्रेस की इस शानदार जीत पर देश के प्रमुख अख़बारों ने अपने पहले पन्ने पर क्या कुछ लिखा है?
द हिंदू ने डीके शिवकुमार, मल्लिकार्जुन खड़े और सिद्धारमैया की तस्वीर के साथ हेडलाइन छापी है, "कर्नाटक में कांग्रेस की लहर ने बीजेपी को गिरा दिया". इसके साथ ही द हिंदू ने कांग्रेस के सामने की चुनौतियों का भी जिक्र किया है.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने रविवार के अंक में कर्नाटक चुनाव के नतीजे से जुड़ी खबर को पहले पन्ने पर छापा है. TOI की हेडलाइन है, "Karnataka Conguered". इसका मतलब है कांग्रेस ने कर्नाटक फतह कर ली है.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
द टेलीग्राफ ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हेडलाइन दी है- "We, The Hopeful." मतलब- हम, आशावादी.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
द इंडियन एक्सप्रेस ने अपने रविवार के संस्करण में कर्नाटक विधानसभा चुनाव की खबर को फ्रंट पेज पर छापा है. हेडलाइन है- 'कर्नाटक में कांग्रेस अंदर, बीजेपी बाहर." इसके साथ ही अखबार ने राहुल गांधी की 'चुप कराते हुए' एक तस्वीर भी छापी है.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
हिंदी अखबार दैनिक भास्कर ने हेडलाइन दिया है- "बजरंगबली ने संजीवनी कांग्रेस को दे दी."
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
दैनिक जागरण ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की खबर को पहले पन्ने पर जगह दी है. हेडलाइन है- "कर्नाटक की जनता को कांग्रेस भायी, उप्र में भाजपा छाई."
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
अमर उजाला ने हेडलाइन दी है- "दक्षिण भारत में ढहा भाजपा का इकलौता किला... हाथ को मिला जनता का साथ."